रांची(RANCHI): पुलिस के लिए सिर दर्द बन चुके वाहन चोरों पर बड़ी कार्रवाई की है, एक साथ आठ चोर को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. साथ ही चोरों की निशानदेही पर आठ बाइक और एक ऑटो बरामद किया है.चोर रांची से बाइक चोरी कर आस पास के दूसरे जिले में बिक्री कर देते है. बाइक की कीमत कम होने की वजह से बिना कागजात के ही लोग बाइक की खरीदारी कर लेते है. वरीय पुलिस अधीक्षक कौशल किशोर के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन में प्रशिक्षु आईपीएस रितिक श्रीवास्तव के नेतृव में टीम गठित कर विभिन्न थाना क्षेत्र में छापेमारी की गई.इस मामले का खुलासा वरीय पुलिस अधीक्षक रांची ने प्रेस वार्ता कर दी.
SSP कौशल किशोर ने बताया कि आठ जून को कोतवाली थाना में स्कूटी चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी.जिसके आधार पर टीम गठित के छापेमारी शुरू की गई. इस छापेमारी में गुमला से सुमित उर्फ बाबू को गिरफ्तार किया गया. गिरफ़्तारी के बाद इसकी निशानदेही पर चोरी की एक स्कूटी बरामद किया गया. इसके बाद दूसरी छापेमारी हिन्दपीढ़ी थाना में हुई जिसमें दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. जिसमें मो गुड्डू उर्फ मंगरा और मो वारिस कुरैसी शामिल है. इन दोनों के पास से चार बाइक बरामद की गई है,दोनों गिरफ्तार अपराधी पूर्व में कई बार जेल जा चुके है. सुखदेव नगर थाना क्षेत्र से ऑटो चोरी मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया साथ ही ऑटो बरामद किया गया. इसके अलावा रातू थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान दो बाइक के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया.
ssp ने बताया कि सभी चोर बाइक चोरी करने के बाद रांची से सटे जिलों में बाइक की बिक्री करते थे. बाइक चोर गिरोह गिरोह शहर से बाइक चोरी करने के बाद तुरंत उसे ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को सस्ते दाम पर बेच देते है. उन्होंने लोगों से अपील किया अगर कोई सस्ते दाम पर बाइक की बिक्री करता है या कोई प्रलोभन देता है ऐसे में त्वरित नजदीकी थाना में सूचना दे. एक साथ आठ चोरों की गिरफ़्तारी के बाद शहर में बाइक चोरी की घटना में लगाम लगने की उम्मीद है.