रांची(RANCHI): राजधानी रांची की सुरक्षा चाक चौबंद हो गई है.सभी चौक चौराहे पर जवान रात में मौजूद दिखने लगे है.पीसीआर वैन भी गली मोहल्ले घूम रही है.पूरी विधि व्यवस्था का जायजा लेने बीच बीच में वरीय पुलिस अधिकारी सड़क पर घूम रहे है.पुलिस का संदेश साफ है कि रांची में अब रात में भी कोई भी सड़क पर निकल सकता है. उनकी सेवा में रांची पुलिस तत्पर है.रविवार देर रात 12 बजे विभिन्न गली मोहल्ले घूम कर रांची के वरीय पुलिस अधीक्षक ने शहर का जायजा लिया.सावन के सोमवारी को लेकर भी विशेष सतर्कता पुलिस बरत रही है.
एसएसपी कौशल किशोर ने कहा कि सावन के अंतिम पड़ाव पर है.ऐसे में जिस तरह से पूरा सावन शान्ति पूर्ण हुआ है वैसे ही आखरी पड़ाव भी आपसी भाई चारे के साथ खत्म हो.उन्होंने बताया कि विभिन्न रुट का जायजा लिया है.सड़क पर श्रद्धालुओं की भीड़ दिख रही है.कई स्टॉल लगाया गया है.सभी समुदायों के लोग भोलेनाथ के भक्त की सेवा में लगे है.किसी तरह की कोई दुविधा ना हो इसके लिए रांची पुलिस भी सड़क पर मौजूद है.