रांची (RANCHI) : कांग्रेस के दिग्गज नेता राहुल गांधी को भाजपा के केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में मंगलवार को रांची के एमपी-एमएलए की विशेष कोर्ट ने समन जारी करने कर सशरीर उपस्थित होने का आदेश दिया हैं.
4 जून को होगी अगली सुनवाई
वहीं अब इस मामले की अगली सुनवाई 4 जून के बाद किया जाना है. बता दें कि राहुल गांधी की ओर से पूर्व में भी एमपी/एमएलए कोर्ट की ओर से समन जारी किया गया था. इस मामले में राहुल गांधी के वकील ने हाईकोर्ट में चुनौती दी थी. जिसके बाद हाईकोर्ट ने राहुल गांधी को राहत देते हुए इसे खारिज किया था. और आज फिर से इसी मामले में एमपी एमएलए कोर्ट में राहुल गांधी को समन जारी किया है.
क्या है पूरा मामला
बता दें कि रांची सिविल कोर्ट ने पहली बार राहुल गांधी को 2018 में समन जारी किया था. बता दें कि राहुल गांधी ने दिल्ली के एक अधिवेशन में भाजपा के तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. और राहुल गाँधी के इसी बयान से नवीन झा ने उनके खिलाफ FIR दर्ज किया था बता दें कि राहुल गाँधी ने अपने बयान में कहा था कि बीजेपी में एक हत्यारा अध्यक्ष बन सकता है, लेकिन कांग्रेस में ऐसा कभी नहीं हो सकता.इसी बयान से प्रभावित होकर भाजपा कार्यकर्ता नवीन झा ने वर्ष 2018 में शिकायत दर्ज की थी.
रिपोर्ट. मेहक मिश्रा