रांची(RANCHI): रांची के सांसद संजय सेठ ने गुरुवार को नई दिल्ली में भारी उद्योग मंत्रालय के सचिव कमरान रिजवी से मुलाकात की. इस दौरान सांसद ने केंद्रीय सचिव को हड़तालरत एचईसी कर्मचारियों के वेतन भुगतान, दुकानदारों से जुड़ी समस्याओं से अवगत कराया. एचईसी से जुड़ी अन्य समस्याओं पर भी विस्तृत चर्चा हुई. सांसद ने केंद्रीय सचिव को एचईसी के विभिन्न संस्थानों पर बकाए से भी अवगत कराया. साथ ही सेल के बकाए का भुगतान अविलंब करने के लिए सकारात्मक पहल करने को कहा, ताकि कर्मचारियों का वेतन भुगतान किया जा सके.
केंद्रीय सचिव ने किया आश्वस्त
इस पर केंद्रीय सचिव ने आश्वस्त किया कि बहुत जल्द कंपनियों के बकाया भुगतान को लेकर सकारात्मक परिणाम देखेंगे. केंद्रीय सचिव ने सांसद को बताया कि एचईसी की समस्याओं के समाधान के लिए शीघ्र ही एक वृहत बैठक होगी और समस्याओं का समाधान निकाला जायेगा. इस दौरान सेठ के साथ प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता और राज्य 20 सूत्री के पूर्व उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद, वरिष्ठ भाजपा नेता विनय जायसवाल और मुकेश मुक्ता भी मौजूद रहे.