रांची(RANCHI): पूर्व केंद्रीय मंत्री बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने जीत का दावा करते हुए विपक्ष के वादों पर कई सवाल उठाए है, और उन्होंने कहा कि झारखंड को बीजेपी ने बनाया और संवारने का काम भी बीजेपी करेगी. पिछले पांच वर्षों में झारखंड की जनता को लैंड जिहाद, लव जिहाद मिला है. पिछले 5 वर्षों में जन कल्याण के बजाय जिहाद कल्याण चल रहा हैं. राजद कांग्रेस झामुमो ने जनता को ठगा हैं. यहां जल, जंगल, जमीन, आदिवासी अस्मिता की लूट हुई हैं. जनता इनको माफ नहीं करेगी. इस सरकार ने एक भी वादे पूरे नही किये. सभी ने ठगा महसूस कर रही है.
पढ़ें बांग्लादेश घुसपैठ पर क्या कहा
अनुराग ठाकुर ने कहा कि स्पेशल ब्रांच ने राज्य के सभी आयुक्त को पत्र लिखकर कहा है कि बांग्लादेशी घुसपैठ हो रही है. जनसंख्या बदलने का काम हो रहा है. यह सब हेमंत सोरेन के नेतृत्व में हो रहा हैं. क्या हेमन्त सोरेन और राहुल गांधी ने कहा था बांग्लादेशी घुसपैठियों को संरक्षण दिया जाए. छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल की सरकार में शराब में लूट ही लूट हुई थी. उन्हीं के चेले हेमंत सोरेन हैं. हेमन्त सोरेन ने नौकरी देने की बात कही थी. युवाओं को क्यों नौकरी नही मिली. हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस ने 10 गारंटी दी थी, एक भी गारंटी कांग्रेस पूरा नहीं कर पाई. हिमाचल में कांग्रेस ने पेट्रोल डीजल में वैट लगाकर दाम ऊंचे बढ़ा दिए गए.
राहुल गांधी और मल्लिकार्जून खड़गे पर साधा निशाना
वहीं राहुल गाधी पर कहा कि राहुल गांधी और खड़गे हिमाचल में मुंह दिखाने लायक नहीं बचे हैं. हिमाचल के सरकारी कर्मियों को वेतन, पेंशन नहीं मिल रहा है. हिमाचल में आर्थिक आपातकाल लग गया हैं. मुख्यमंत्री के लिए जो समोसे आए थे वह समोसे पुलिसकर्मी खा गए तो उसपर सीआईडी जांच के लिए लगा दिया गया. आज वहां मौखिक आदेश पारित किए गए. 10 हज़ार से अधिक बिल पारित न किया जाए. कांग्रेस का मॉडल देशभर में फेल हुआ है. कर्नाटक और तेलंगाना, आर्थिक तंगी चल रही है और हिमाचल में आर्थिक आपातकाल लग चुका है. झारखंड की जनता ने दिखा दिया है कि राज्य में कमल खिलने के लिए तैयार है.जो गुस्सा इस सरकार के खिलाफ जनता का है वह वोट की चोट से जानता बदला लेगी. झारखंड मुक्ति मोर्चा के 2019 के मेनोफेस्टो में जो कहा था वह पूरे नही किये गए.