रांची(RANCHI): अशोक नगर रोड नम्बर चार में इंजीनियर अनिल कुमार सिंह के आवास पर आईटी की टीम ने दबिश बनाई है. पिछले सात घन्टो से इनकम टैक्स की टीम छापेमारी कर रही है. अशोक नगर रोड नंबर चार स्तिथ आवास पर छापेमारी चल रही है. बताया जा रहा है कि अनिल कुमार सिंह हजारीबाग में ग्रामीण विकास विभाग में अधीक्षक अभियंता के पद पर पदस्थापित है.
रांची का अशोक नगर काफी हाई प्रोफाइल एरिया माना जाता है. राज्य के कई बड़े अधिकारी और कारोबारियों का घर इस एरिया में है. जब राज्य में ईडी की छापेमारी शुरू हुई थी, तब भी लगातार अशोक नगर में एजेंसी की कार्रवाई चल रही थी.
लगातार चल रही है आईटी और ईडी की छापेमारी
बता दें कि राज्य में लगातार इनकम टैक्स और ईडी की छापेमारी चल रही है. इनकम टैक्स ने इससे पहले भी कांग्रेस के दो विधायक के घर आय से अधिक संपत्ति मामले में छापेमारी की थी. ये छापेमारी बेरमो विधायक अनूप सिंह और पोड़ेयाहाट विधायक प्रदीप यादव के घर की थी. वहीं इन दोनों विधायकों के साथ ही कई अधिकारी के यहां भी इनकम टैक्स ने छापा मारा था, जसीमें कई लाख रुपए बरामदगी की बात सामने आई थी.
रिपोर्ट: समीर हुसैन, रांची