टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : देश भर में दुर्गा पूजा की तैयारी पूरी हो गई है. काफी हर्षोलाश के साथ 10 दिन के इस महापर्व को मनाया जा रहा है. हर जगह दुर्गा मां का पंडाल सज गया है.वही गली-गली में सजावट देखने को मिल रही है. इस दौरान तरह-तरह के पंडाल को देखने के लिए सड़कों पर लोगों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. ऐसे में सड़क पर ट्रैफिक भी काफी बढ़ गया है. आवागमन में भी काफी दिक्कत आ रही है. इन तमाम चीजों को देखते हुए राजधानी रांची में बड़े वाहनों पर रोक लगा दी गई है और कई सारे नियम लागू किए गए हैं.
15 जगह पर लगाए गए ड्रॉप गेट
दुर्गा पूजा को लेकर 20 से 24 अक्टूबर तक शहर के ट्रैफिक व्यवस्था में काफी बदलाव किया गया है. वही शहर में सुबह 8:00 से लेकर अगले दिन शाम 4:00 बजे तक भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित कर दिया गया है. शहर के कुल 15 जगह पर ड्रॉप गेट लगाए गए हैं जिससे वाहनों की एंट्री बंद कर दी गई है. त्योहार और मेले के माहौल में लोग कहीं भी अपनी गाड़ी पार्क कर देते हैं जिसकी वजह से आने-जाने में काफी समस्या होती है. जिसे देखते हुए अब पार्किंग की जगह तय की गई है जहां आप अपनी गाड़ियों को लगा सकते हैं.
यात्री वाहनों का परिचालन का समय
इस दौरान लागू किए गए कुछ नियम के बारे में बता दें कि यात्री वाहनों का परिचालन शाम 4:00 बजे से लेकर अगले दिन शाम 4:00 बजे तक कचहरी चौक से शहीद चौक होते हुए अल्बर्ट एक्का चौक से मेन रोड पर सुजाता चौक की ओर वर्जित रहेगा. वही सुजाता चौक की ओर से रोड तक आने वाले जितने भी गाड़ी हैं वह सैनिक मार्केट तक ही आ सकेंगे. ट्रैफिक एसपी राजकुमार मेहता द्वारा यह तमाम आदेश दिए गए हैं.
इन 15 जगहों पर लगा ड्रॉप गेट
इन 15 जगह पर ड्रॉप गेट लगाए गए हैं कटहल मोड़ के पास, तिलका चौक से रातू रोड आने वाले मार्ग पर, लॉ यूनिवर्सिटी के समीप, बुढ़िया लॉ यूनिवर्सिटी के पास, बुधिया रिंग रोड के पास, बीट रिंग रोड बूटी मोड़ से बरियातू जाने वाले मार्ग पर, खेल गांव से लेकर कोकर जाने वाले मार्ग पर, दुर्गा सोरेन चौक से कांटा टोली आने वाले रास्ते पर दुर्गा सोरेन चौक से मकसूद टोली जाने वाले रास्ते पर, नामकुम में स्थित रामपुर के पास घर सीधा के पास ब्रिज रिपोर्ट स्कूल के समीप शतरंज की ओवर ब्रिज के समीप बिरसा चौक के पास शहीद मैदान के पास.
इसलिए घर से निकलने से पहले एक बार अपना रूट जरूर चेक कर लें.