रांची(RANCHI): झारखंड में रांची समेत पूरे प्रदेश में बिजली आपूर्ति की स्थिति लचर है. घंटों बिजली कटी रह रही है. इस बीच झारखंड बिजली वितरण निगम के छापामारी दस्ता ने पूरे प्रदेश में बिजली चोरी के खिलाफ अभियान चलाया है. जगह-जगह छापेमारी हो रही है. विभागीय सूत्रों के अनुसार रांची, जमशेदपुर, धनबाद, गिरिडीह, बोकारो,हजारीबाग में छापेमारी हो रही है. सूत्रों ने बताया कि छापामारी में 12 टीमों को लगाया गया है. अभी तक 500 से अधिक प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की गई है. जुर्माना लगाया गया है. इस मामले में एफ आई आर दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है. पिछले दिनों बिजली वितरण निगम पूरे प्रदेश में 1200 से अधिक प्रतिष्ठानों पर छापामारी किया था. विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है.
रांची : बिजली संकट के बीच विभाग ने चोरी के खिलाफ चलाया छापामारी अभियान, जानिए
Published at:23 Nov 2022 02:06 PM (IST)