रांची(RANCHI): राजधानी रांची के धुर्वा में ओडिशा के पुरी की तर्ज पर हर साल जगन्नाथ पूजा का आयोजन किया जाता हैं. इस पूजा में भव्य रथ यात्रा निकाला जाता है. इस रथ यात्रा में हजारों की सख्या में श्रद्धालु शामिल हो कर रथ को खींचकर मौसीबाड़ी तक लेकर जाते हैं.
राज्यपाल और मुख्यमंत्री करेंगे रथ का उद्घाटन
बता दें कि आज निकले वाली रथ यात्रा के लिए रथ सज-धजकर तैयार हैं. दोपहर 3:30 बजे से रथ और प्रभु जगन्नाथ की पूजा अर्चना शुरू हो जाएगी. इस बीच हजारों भक्त जगन्नाथ पुर में इक्ट्ठा होंगे वहीं शाम 5 बजे रथ यात्रा निकाली जायेगी. इस कड़ी में सुरक्षा की तैयारी कर ली गई है. रथ यात्रा में कड़ी सुरक्षा के बीच राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, विधायक कल्पना सोरेन सहित कई नेता शामिल होंगे.
डीसी-एसपी ने लिया मेला की सुरक्षा का जायजा
रांची डी सी राहुल कुमार सिन्हा और एस एस पी चंदन सिन्हा ने जगन्नाथपुर रथ यात्रा मेला की तैयारी के साथ सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. बता दें कि मेला परिसर में 5 वॉच टावर, सीसीटीवी और 7 हजार से अधिक जवानों की तैनात रहेंगी.