रांची(RANCHI): कोरोना काल के बाद अब राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था में लगातार नया आयाम जुड़ रहा है.एक ओर सरकारी अस्पताल को दुरूस्त करने का काम किया जा रहा है.तो दूसरी ओर निजी अस्पताल भी राज्य में अपने कदन बढ़ा रहे है.इसी कड़ी में राजधानी रांची को शैलबी लिमिटेड के द्वारा शैलबी डिवाइन हॉस्पिटल की सौगात दी है.इस अस्पताल के खुल जाने से झारखंड के पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़,ओडिसा,बिहार के लोगों को भी फायदा है.अस्पताल हाई टेक सुविधाओं से लैस है.फिलहाल 60 बेड की व्यवस्था की गई है.जिसमें सभी बेड पर ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध है.साथ ही 18 क्रिटिकल केअर कर लिए बेड सुरक्षित रखे गए है.
अस्पताल के उद्घाटन के मौके पर शैलबी के MD विक्रम शाह ने बताया कि अस्पताल मिल का पत्थर साबित होगा.झारखंड से बड़ी संख्या में मरीज अहमदाबाद इलाज के लिए जाते है.लेकिन अब उन्हें अहमदाबाद जैसी सुविधा रांची में ही मिल पाएगी.अस्पताल काफी किफायती है जिससे हाई क्लास से लेकर एक मिडिल क्लास तक के लोग इलाज करा पाएंगे.यहां के मरीजों को कही दूसरे राज्य इलाज के लिए नहीं जाना पड़ेगा.उन्होंने बताया कि शैलबी का 15 से अधिक सुपर स्पेशलिस्ट अस्पताल विभिन्न शहरों में चल रहा है.झारखंड में फिलहाल रांची से शुरुआत की गई है.आने वाले दिनों में धनबाद और जमशेदपुर में भी अस्पताल खोलने की योजना है.