रांची(RANCHI): रांची के चर्च रोड में गुरूवार की देर रात एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्या की यह घटना एक शादी समारोह में घटी. पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
क्या है मामला
जानकारी के अनुसार मृतक अमन सिद्दीकी चर्च रोड के आरएम टावर के पास का रहने वाला है. वह अपने पड़ोसी मोहम्मद नसीम के बेटे की शादी के लग्न कार्यक्रम में आरएस टावर गया था. जहां अमन का कुछ युवकों से विवाद हो गया. धीरे- धीरे विवाद मारपीट तक पहुंच गया. इसी बीच एक युवक ने अपने पास रखे पिस्टल से अमन के ऊपर फायरिंग कर दी. फायरिंग के बाद लग्न कार्यक्रम में अफरा- तफरी मच गया. वहां मौजूद लोग अमन को घायल अवस्था में रिम्स अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मौत की खबर सुनते ही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.
पुलिस आरोपी की गिरफ़्तारी में जुटी
सूचना मिलते ही लोअर बाजार की पुलिस रिम्स अस्पताल पहुंची. जब तक पुलिस अस्पताल पहुंची तब तक अमन की मौत हो चुकी थी. पुलिस मामले की जानकारी लेते हुए लग्न कार्यक्रम की वीडियो फुटेज देख रही है ताकि आरोपियों का पता कर जल्द से जल्द उन्हें गिरफ्तार कर सके. फिलहाल किसी भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
रिपोर्ट: आदित्य कुमार