रांची(RANCHI): झारखंड में डॉक्टर ही सुरक्षित नहीं है. हाल में MGM जमशेदपुर में डॉक्टर के साथ मारपीट की घटना सामने आई.जिसके बाद पूरे झारखंड में डॉक्टरों ने कार्य बहिष्कार कर दिया. आज शुक्रवार को डॉक्टर चार घन्टे बहिष्कार करने के बाद काम पर वापस लौटे. इस दौरान IMA ने फिर से सरकार से क्लीनिकल स्टेब्लिश्ट मेन्ट एक्ट और मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की गुहार लगाई है. इस दौरान IMA सचिव डॉ प्रदीप सिंह ने कहा झारखंड में डॉक्टर की सुरक्षा भगवान भरोसे है.आए दिन डॉक्टर के साथ दुर्व्यवहार और मारपीट होती रहती है.देश के 24 राज्य में मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट लागू है लेकिन झारखंड में सरकार इसे सिर्फ टाल रही है.आखिर डॉक्टर कैसे निडर होकर काम करेगा.जब उसके साथ ही मारपीट की वारदात को अंजाम दिया जा रहा है.
Ima राष्ट्रीय सह अध्यक्ष डॉ.भारती कश्यप ने कहा कि हमारी सुरक्षा की जिम्मेदारी भी सरकार की है.लेकिन सरकार हमें अनदेखा कर रही है.फिलहाल हम हड़ताल से वापस लौट गए.लेकिन फिर एक बार सरकार से अपील करते है कि मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट को लागू कर झारखण्ड के चिकित्सकों को बचाने का काम करे.
रिपोर्ट: समीर