रांची (RANCHI) : राजधानी रांची में सिविल कोर्ट के अधिवक्ता पर जानलेवा हमला हुआ है. इस हमले में अधिवक्ता गंभीर रूप से घायल हो गए है. फिलहाल उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनकी स्थित गंभीर बनी हुई है. वहीं इस घटना की सूचना अरगोड़ा थाना को दे दी गयी है. इस घटना के बाद रांची सिविल कोर्ट के वकीलों में काफी आक्रोश है.
मुहल्ले में किसी बात को लेकर हुआ था विवाद
घायल अधिवक्ता की पहचान गौरेश चंद्र झा के रूप में की गई है. वह अरगोड़ा थाना क्षेत्र के हाउसिंह कॉलोनी के रहने वाले है. मिली जानकारी के अनुसार उनके मुहल्ले में किसी बात को लेकर कुछ लोगों से विवाद हुआ था. इसी बीच मुहल्ले के कुछ लोगों ने उन पर हमला कर दिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए है. घायल होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. साथ ही अरगोड़ा थाना को इसकी जानकारी दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है.
सिविल कोर्ट के वकीलों में काफी आक्रोश
वहीं इस घटना के बाद से सिविल कोर्ट के वकीलों में काफी आक्रोश है. इस हमले कि नंदा करते हुए अधिवक्ता कि सुरक्षा के प्रति चंता जताई है. वकिलों का कहना है कि इस प्रकार के घटना के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए ताकि न्यायापालिका कि सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.