रांची(RANCHI): पुलिस अपराध रोकने को लेकर अलर्ट है. किसी भी सूचना पर पुलिस त्वरित कार्रवाई कर रही है. इसी का नतीजा है कि रांची पुलिस ने दस लाख रुपया की रंगदारी मांगने वाले दो अपराधियों को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.सुखदेव नगर थाना में एक मामला दर्ज हुआ था जिसमें अपराधियों ने फोन कर दस लाख रुपये की रंगदारी की मांग की थी.फोन करने वाले ने खुद को थाना का छोटा बाबू बता रहा था. इस मामले में टेक्निकल सेल की सहायता से पुलिस ने दोनों को ट्रैस कर सलाखों के पीछे भेज दिया है.
इस मामले में प्रभारी सिटी एसपी नौशाद आलम ने सुखदेव नगर थाना में प्रेस वार्ता कर बताया कि पवन चौधरी जमीन के कारोबारी है. पवन कुमार को मंगलवार को फोन कॉल कर सुखदेव नगर थाना क्षेत्र के ही रहने वाले केसव सिंह और रितिक यादव ने रंगदारी की मांग किया था. अपराधियों ने पवन को पहले थाना का छोटा बाबू बोल कर पैसे की मांग की. जब पवन इस मामले को लेकर सुखदेव नगर थाना पहुंचा तो वहां उस नाम का कोई भी पुलिस अधिकारी नहीं था.
थाना से जैसे ही पवन वापस लौटा फिर एक कॉल अपराधियों ने किया और तेजी दिखाने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी.इसके बाद पवन ने सुखदेव नगर थाना में आवेदन देकर अपराधियों पर मामला दर्ज कराया. पुलिस अपराधियों के मोबाईल को ट्रैस कर अपराधियों तक पहुँच गई.दोनों अपराधियों की गिरफ़्तारी के बाद पूछताछ में दोनों ने रंगदारी मांगने की बात को भी स्वीकार किया है.
एसपी नौशाद आलम का साफ कहना है कि अपराधी चाहे जितनी भी चतुराई कर ले पुलिस से बच नहीं सकते हैं. पुलिस उन्हें पाताल से भी खोज कर निकाल लेगी. उन्होंने सभी लोगों से भी अपील की है कि कहीं भी कोई संदिगध दिखे तो तुरंत पुलिस को सूचना दे.