रांची(RANCHI): शिक्षक नियुक्ति मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. सुप्रीम कोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए आदेश दिया कि जिनकी नियुक्ति हुई है,उनकी मेधा सूची बनाकर जिला चयन करने का विकल्प दिया जाए. सुनवाई के दौरान मुख्य सचिव सुखदेव सिंह सशरीर हाजिर हुए. सुप्रीम कोर्ट ने यह भी आदेश दिया है कि हाई कोर्ट में याचिका दाखिल करने वालों की पूरी सूची बनाएं. उल्लेखनीय है कि सोनी कुमारी ने कोर्ट के आदेश का पालन नहीं करने का आरोप लगाया था. इस मामले में आगे की सुनवाई होगी.
क्यों दायर की गई थी याचिका
बता दें कि झारखंड में शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया वर्ष 2016 से चल रही है. झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की विज्ञापन संख्या 21/2016 के आलोक में ली गई परीक्षा के आधार पर जो मेरिट लिस्ट बनी थी, उसे सोनी कुमार और अन्य ने चुनौती दी थी. इसपर सुप्रीम कोर्ट ने मेरिट लिस्ट रिवाइज करने का फैसला सुनाया था. सुप्रीम कोर्ट की ओर से बीते 2 अगस्त को सुनाए गए फैसले का जेएसएससी द्वारा पालन नहीं किया गया था. इसके खिलाफ प्रार्थी सोनी कुमारी की ओर से सुप्रीम कोर्ट में कंटेम्प्ट फाइल की गई है. इस मामले में सोमवार को भी सुनवाई हुई थी. उस दिन सुप्रीम कोर्ट ने झारखंड सरकार को फटकार लगाई थी. उन्होंने झारखंड के मुख्य सचिव को सशरीर हाजिर का भी निर्देश दिया था.