रांची(RANCHI): हेमंत कैबिनेट की आगामी बैठक को अचानक से स्थगित दिया गया है. इस संबंध में मंत्रिमंडलीय सचिवालय ने अधिसूचना जारी कर दी है. यह बैठक 27 फरवरी को अपराहन 4 बजे होने वाली थी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बैठक की अध्यक्षता करने वाले थे. 27 फरवरी से ही झारखंड विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो रहा है. कैबिनेट की बैठक अपराह्न 4 बजे आहूत की गई थी. इसमें कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित हो सकते थे. ऐसा समझा जा रहा है कि विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन की व्यस्तता और रामगढ़ विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर यह निर्णय लिया गया होगा. अगली बैठक की तारीख अभी नहीं बताई गई है.
रांची: 27 फरवरी को होने वाली कैबिनेट की बैठक स्थगित, जानिए कारण
Published at:24 Feb 2023 03:42 PM (IST)