रांची(RANCHI): दिल्ली के जंतर मंतर पर पिछले कई दिनों से पहलवानों का आंदोलन चल रहा है. देश का नाम विदेशों में उचा करने वाली बेटियां आज न्याय की गुहार लगा रही है. बेटियों के समर्थन में कई संगठन उतर गए है. इसी कड़ी में झामुमो भी भाजपा पर हमलावर है. झामुमो ने कहा कि देश में शक्ति रूपी देवी की पूजा होती है. लेकिन अब बेटियों के साथ अत्याचार किया जा रहा है. भाजपा के लोग बेटियों के साथ अत्याचार कर रहे है.
कानून को ताक पर रखकर भाजपा आरोपी को बचाने कर रही काम
सुप्रीयो भट्टाचार्य ने कहा कि कुछ दिनों से राष्ट्रीय चैनल में एक विषय को प्रमुखता से दिखाया जा रहा है. देश का शान बढ़ाने वाले खिलाड़ियों ने देश का मान बढ़ाया मेडल जिताया, लेकिन अब वह अपने मांग को लेकर धरना दे रहे है. पहलवानों के धरने पर केंद्र सरकार ने एक कमिटी बनाया लेकिन इस कमिटी की रिपोर्ट अबतक नहीं आई. पहले तो पहलवानों का केस दिल्ली पुलिस ने दर्ज करने से इनकार कर दिया बाद में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद केस दर्ज हुआ. लेकिन केस दर्ज होने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं कि जा रही है. उन्होंने कहा कि बृजभूषण सिंह हत्या लूट और बालात्कार का आरोपी लेकिन वह भाजपा में है और यही कारण है कि उसके उपर कोई कार्रवाई नहीं हुई. सुप्रीम कोर्ट का साफ कहना है कि पोक्सो एक्ट के तहत आरोपियों को तुरंत गिरफ्तारी होती है. बावजूद सभी कानून को ताक पर रख कर पूरी तंत्र उसे बचाने में लग गया है.
नए सांसद भवन के उद्घाटन वाले दिन देश की बेटियों को पीटा गया
देश में नए संसद भवन का उद्घाटन किया गया,उस सदन के पास में देश की बेटियों को पीटा गया. उनपर कई तरह के केस दर्ज करा दिया. पहलवान के साथ हुए अत्याचार पर जब समाज के लोग सामने आए तब गृह मंत्री और खेल मंत्री ने पहलवानों से मुलाकात कर कार्रवाई की बात कही. इनसब के बीच अब फिर दिल्ली पुलिस यौन शोषण और यौन उत्पीड़न का सबूत मांग रहे है. आखिर कोई यौन उत्पीड़न का सबूत कैसे देगा क्या इसका वीडियो रेकॉर्ड करा कर रखता है.
उन्होंने कहा कि पहलवानों के साथ अधिक अत्याचार हुआ होगा मानशिक प्रताड़ना झेला होगा. अब इस मामले में खुल कर बेटियां सामने आई है. सुप्रियो ने कहा कि यह कितना जघन्य अपराध है और इसे बचाने में दिल्ली पुलिस भाजपा के गुलाम के जैसा काम कर रही है. दिल्ली पुलिस पूरी तरह से गर्त में जा चुकी है. उन्होंने पूछा कि दिल्ली पुलिस 15 तारिक को क्या संदेश देना चाहती है.
भाजपा को देना होगा जवाब
इस देश में शक्ति रूपी देवी की पूजा होती है उस देश में आज क्या हाल बेटियों का हो गया है. भाजपा शासित सभी राज्यों में बेटियों की क्या हालत जो गया है. यह किसी से छुपा नहीं है. गृह मंत्रालय को जवाब देना होगा की आखिर कानून किस तरह से काम कर रहा है.
रिपोर्ट. समीर हुसैन
