रांची (TNP Desk) : होली से पहले रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने सुरक्षा और बढ़ा दी है, ताकि यात्रियों को किसी तरह की परेशानी न हो सके. वहीं तस्कर होली से पूर्व बिहार में ऊंचे दामों पर शराब बेचने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं. वहीं आरपीएफ के जवानों को चेकिंग के दौरान बड़ी कामयाबी मिली है. आरपीएफ ने हटिया रेलवे स्टेशन से दो लोगों को शराब के साथ गिरफ्तार किया है. इनके पास से 73 शराब की बोतल बरामद की गई. गिरफ्तार आरोपियों का नाम आशुतोष कुमार और जयप्रकाश कुमार है. दोनों बिहार के मुजफ्फरपुर का निवासी बताया गया है.
73 शराब की बोतल बरामद
रविवार को मिली जानकारी के अनुसार रांची मंडल के सुरक्षा आयुक्त पवन कुमार के निर्देश पर बनाई गयी फ़्लाइंग टीम ने चेकिंग के दौरान प्लेटफार्म संख्या तीन पर दो व्यक्तियों को संदेहास्पद अवस्था में भारी बैग के साथ बैठा देखा. जांच करने पर 73 शराब की बोतल बरामद की गई. जब्त शराब का बाजार मूल्य 14 हजार 700 बताया गया है.
बिहार में महंगे कीमत पर शराब को खपाने की थी योजना
आरपीएफ की पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि हमलोग शराब को बिहार ले जाकर महंगे कीमत पर बेचते थे. होली में शराब को बिहार में खपाने की तैयारी थी, लेकिन उससे पहले ही हटिया रेलवे स्टेशन से आरपीएफ ने दबोच लिया. जब्त शराब को सहायक उप निरीक्षक रवि शेखर ने जब्त करते हुए दोनों आरोपितों को गिरफ्तार किया है.