रांची(RANCHI): रांची कभी हिल स्टेशन के नाम से जाना जाता था. लेकिन अब रांची समेत पूरे राज्य में प्रचंड गर्मी पड़ रही है. आलम यह है कि राजधानी रांची में लोग सबसे ज्यादा हीटवेव का शिकार हो रहे हैं. राज्य में सबसे गर्म गोड्डा जिला है. जिसका तापमान 44.1 दर्ज किया गया. वहीं आशंका व्यक्त की गई है तापमान अभी और बढ़ेगा. ऐसे में हीटवेव का खतरा और बढ़ चुका है. मौसम विभाग और स्वास्थ्य विभाग ने इस संबंध में अलर्ट भी जारी कर दिया है.
हिल स्टेशन से हिट स्टेशन बनी रांची
अगर हालात पर नजर डाले तो सबसे गर्म जिलों में गोड्डा 44.1, डाल्टनगंज 43.4, देवघर 43.2, गढ़वा 42.7, पूर्वी सिंहभूम 42.6 में रिकॉर्ड गर्मी दर्ज की गई है. इस संबंध में मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर हीट स्ट्रोक चलने की चेतावनी दी है. बताया गया है कि अगले 6 दिनों तक लगातार तापमान में बढ़ोतरी होगी. वहीं स्वास्थ्य विभाग ने कई हिदायत जारी किए है.
जमीन कंक्रीट के जंगल में तब्दील हो चुका है
वहीं इस पर पर्यावरणविद् नीतीश प्रियदर्शी ने कहा कि रांची कभी बिहार का समर कैपिटल हुआ करती थी. थोड़ी गर्मी बढ़ते ही बारिश हो जाती थी. लेकिन अब आवोहवा बदल चुकी है जल, जंगल और जमीन कंक्रीट के जंगल में तब्दील हो चुका है. यहां गौर करने वाली बात है कि भीषण गर्मी की वह से लोग कई बीमारियों का शिकार हो जाते हैं. खासतौर पर वे लोग जो गर्मी में बाहर काम करने पर मजबूर हैं. इन लोगों के साथ बच्चों, बुज़ुर्गों और गर्भवती महिलाओं में हीट स्ट्रोक होने का ख़तरा बढ़ जाता है.
आग उगल रही है रांची
वहीं सदर अस्पताल के डॉक्टर ने लोगों को तेज धूप से बचने की सलाह दी है. और कहा कि तेज धूप में निकलने से पहले पूरे शरीर को कपड़े से कवर कर लें. यदि किसी व्यक्ति को लू लग जाए तो तुरंत डॉक्टर के पास जाए और चेकअप करवाएं. वहीं आम लोगों का कहना है कि पहली बार राजधानी रांची में इतनी गर्मी पड़ी है. रांची को हिल स्टेशन कहा जाता था. लेकिन आये दिन पेड़ों की कटाई की जा रही है. बड़े बड़े बिल्डिंग कारखानों का विकास किया जा रहा है. इसकी वजह से राजधानी रांची में भी भीषण गर्मी पड़ रही है.
