रांची (RANCHI) : ऑटो रिक्शा और ई-रिक्शा चालकों के संघों ने सरकार की नीतियों और उसके 'अत्याचारों' के विरोध में 13 फरवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू करने का फैसला किया है. सोमवार की सुबह से ही शहर के किसी भी रूट में ऑटो नहीं चला. इससे लोगों की रोज़ मर्रा के जीवन में परेशानी देखी गयी. शहर के हर ऑटो स्टैंड में लोगों की भीड़ दिखे गई. कुछ बच्चों की परीक्षा थी तो कुछ को समय से अपने दफ्तर पहुंचना था, लेकिन ऑटो संघ के हड़ताल के कारण सभी को मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है.
बैठक में लिया गया फैसला
बता दें कि रविवार को एक संयुक्त बैठक में दो ऑटो रिक्शा संघों - डीजल और पेट्रोल के खानपान - और ई-रिक्शा चालकों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू करने से पहले सोमवार को विरोध प्रदर्शन करने का फैसला किया.
अनिश्चितकालीन हड़ताल की न आये नौबत
ई-रिक्शा के रूट तय करने या बिना परमिट के ऑटो को शहर में नहीं चलने देने की सरकार की नीतियां गरीब विरोधी हैं, इसी को लेकर शहर में ऑटो महासंघ के तरफ से किये गए हड़ताल किये जाने की आशंका जताई जा रही है. यदि सरकार और प्रशासन ने इनकी मांगे जल्द पूरी नहीं की तो शहर के तमाम ऑटो चालक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर भी जा सकते हैं. ऐसे करने से आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.