रांची(RANCHI)- रांची स्थित बिरसा मुंडा हवाई अड्डा का चौथा रनवे चालू कर दिया गया है. रांची एयरपोर्ट प्रबंधन ने इस मौके पर एक छोटा सा कार्यक्रम आयोजित किया. चौथा रनवे शुरू हो जाने से रांची एयरपोर्ट आने और जाने वाले विमानों को लैंडिंग या टेकऑफ में अब परेशानी नहीं होगी.
रांची एयरपोर्ट विस्तारीकरण का एक हिस्सा है यह
रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के चौथे रनवे के शुभारंभ को सेलिब्रेट किया गया. एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारियों ने इसे अलग अंदाज में सेलिब्रेट किया. एयर इंडिया के एक विमान का इस पर लैंडिंग करा कर उस पर वाटर कैनन से पानी की बौछार कर इस रनवे का शुभारंभ किया. रांची एयरपोर्ट पर यात्री सुविधाओं में तेजी से विस्तार हो रहा है कई तरह की सुविधाएं यहां पर उपलब्ध कराई जा रही हैं. हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या भी दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है.