जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): आज रामनवमी के जूलूस को लेकर पूरे राज्य में धूम देखी जा रही है.वहीं जमशेदपुर शहर में भी रामनवमी की धूम देखी जा रही है आज यानी गुरुवार की शाम में लौहनगरी में विभिन्न अखाड़ों की ओर से रामनवमी का जुलूस निकाला जाता है, जिसकी धूमधाम से तैयारी की गई है. इन जूलूसों में भव्य और आकर्षक झांकी भी निकाली जाती है.
जूलूस की सुरक्षा में प्रशासन तैनात
आपको बता दें कि शहर में लगभग 400 से अधिक अखाड़ा है, जो शहर के विभिन्न जगहों से निकल कर अलग अलग घाटों पर विसर्जन किया जाएगा. शहर में 16 ड्रॉप गेट लगाया गया है, भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई हैं, ड्रॉन से जुलूस पर नजर रखी जायेगी. साथ ही पूरी तरह से सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किया गया है. वहीं जुलूस को लेकर पूरा शहर राम मय हो चुका है, पूरा शहर में श्री राम और हनुमान के पताखों से पटा हुआ है.
लखपति हनुमान बने आकर्षण के केंद्र
जमशेदपुर के भालू भाषा स्थित जम्मू अखाड़ा हनुमान मंदिर में लखपति हनुमान लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. 16 लाख के आभूषण हनुमान जी को पहनाया गया है. मंदिर में सुबह से ही भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी है. मंदिरों में पताखों की पूजा कर लोग अपने घरों में पताखा लगा रहे हैं, बड़ी संख्या में भक्ति लखपति हनुमान के साथ सेल्फी खिंचवाते दिख रहे हैं. हनुमान मंदिर में पूजा करने आए भक्तों का जन सैलाब उमड़ पड़ा है, जंबू अखाड़ा का रामनवमी जुलूस लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र होता है, यहां के विद्युत साज और आतिशबाजी देखने के लिए शहर ही नहीं दूर-दराज से लोग भी यहां पहुंचते हैं.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा