धनबाद(DHANBAD): अयोध्या में रामलला की छटा निहारने के लिए हर कोई बेताब दिख रहा है. प्राण प्रतिष्ठा की तिथि नजदीक आने के साथ विकास कार्यों की भी गति तेज हो गई है. श्रद्धालुओं की भीड़ भी बढ़ती जा रही है. भाजपा और इससे जुड़े संगठन के लोग हल्दी अक्षत लेकर घर-घर लोगों को निमंत्रण दे रहे है. यह काम पूरे देश में चल रहा है. धनबाद में भी चल रहा है.
झरिया की कांग्रेस विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है कि 22 जनवरी 2024 को प्रभु श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए श्री राम जन्मभूमि अयोध्या से निमित मंत्र में हल्दी अक्षत लेकर रघुकुल आवास पर विश्व हिंदू परिषद, धनबाद के प्रमुख सुनील कुमार , संयोजक सरयू जी, तरुण हिंदू संगठन के डॉक्टर निशांत दास जी, एकल के सरयू जी , संतोष जी और जयप्रकाश जी आमंत्रण देने पहुंचे. यह पूरे देश के लिए सौभाग्य और गौरव का क्षण है. मेरी तरफ से सभी आयोजको को शुभकामनाएं एवं साधुवाद.
इधर ,विधायक सरयू राय ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है कि 550 वर्षों की प्रतीक्षा पूरी होगी. जब रामलला अपने स्थल पर पुनः विराजेगे, जनमानस में उल्लास चरम पर है. उम्मीद है कि राम रोटी और इंसाफ का सपना भी साकार होगा. जय श्री राम के नारे की गूंज रामराज की निष्ठा तक पहुंच पाए, तभी प्राण प्रतिष्ठा की सार्थकता होगी. धनबाद में भाजपा और इससे जुड़े लोग घर-घर घूम कर निमंत्रण बांट रहे है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो