रामगढ़ (RAMGARH): गिद्दी के चपरी गांव में गुरुवार को दो गायों में लंपी वायरस मिलने की खबर मिलने से किसानों के बीच हड़कंप मच गया. इससे किसानों में भय व्याप्त हो गया है. ग्रमीणों ने इसकी सूचना पशु चिकित्सक को दी. जिसके बाद से गायों को सुरक्षा के लिहाज से टोंगरी में बांध रखा है. ताकि गांव के अन्य मवेशी इसके संक्रमण से बचे रहे.
लुंपी वायरस को लेकर ग्रमीण चला रहे अभियान
इस संबंध में बुमरी के पूर्व उप मुखिया परमेश्वर बेदिया ने बताया कि बीते एक सप्ताह पहले दो गाय के उपर गोलाकार गिलटी जैसे उभर आए थे. जिसे पशु चिकित्सक से दिखाया गया. दवा देने के बाद यह ठीक नहीं हुआ. इसे लेकर पशु चिकित्सक ने बताया कि यह लंपी वायरस है. जिसके बाद से ग्रामीणों में महामारी को लेकर चिंता बढ़ गई है. इसकी सूचना संबंधित विभाग मांडू को दी गई है. लेकिन अभी तक सकारात्मक कार्रवाई नहीं हो पाई है. साथ ही ग्रामीण लुंपी को लेकर आपस में जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है.
रिपोर्ट: जयंत कुमार, रामगढ़