रामगढ़(RAMGARH): खनन विभाग रामगढ़ की टीम ने कुजू पुलिस के सहयोग से शुक्रवार को अवैध बालू लदे डम्फर और चिप्स लदे ट्रैक्टर को जब्त किया. जिसको लेकर खनन विभाग द्वारा कुजू ओपी में अवैध कारोबारी समेत चालक - मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. जानकारी के अनुसार, रामगढ़ उपायुक्त माधवी मिश्रा के निर्देश पर खनन विभाग द्वारा खनिज संपदा की अवैध उत्खनन के रोकथाम के लिए जांच अभियान चलाया गया. जिसके तहत खनन विभाग के निरीक्षक विनोद बिहारी प्रमाणिक द्वारा कुजू ओपी प्रभारी बलवंत दुबे के सहयोग से गिद्दी- ओरला सड़क मार्ग पर जांच अभियान चलाया गया. जहां विभाग ने साढ़े तीन सौ सेफ्टी बालू लदे डम्फर संख्या जेएच 02क्यू-6435 और 20 सेफ्टी चिप्स लदे बिना नम्बर ट्रैक्टर को जब्त किया गया. इस दौरान दोनों वाहन के चालक मौका देखकर फरार हो गए. खनन विभाग द्वारा दोनो वाहनों को जब्त कर वाहन के मालिक-चालक और कारोबारी कुजू बस्ती निवासी संतोष मेहता पर कुजू ओपी में मामला दर्ज कराया गया है. इधर, खनन विभाग और पुलिसिया कार्रवाई से खनिज संपदा के अवैध कारोबारियों के बीच हड़कंप का माहौल बना हुआ है. वहीं ओपी प्रभारी बलवंत दुबे ने बताया कि क्षेत्र में अवैध कारोबार करने वाले लोगों के खिलाफ किसी प्रकार की रियायत नहीं बरती जाएगी.
रिपोर्ट: जयंत कुमार, रामगढ़