दुमका(DUMKA): दुमका में पेड़ों की अवैध कटाई और लकड़ी के परिवहन का मामला समय समय पर उजागर होते रहता है. इसी कड़ी में एक बार फिर रामगढ़ थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सिंदुरिया-नोनीहाट मुख्य पथ पर सिंदुरिया गांव के समीप एक पिकअप वाहन को जब्त किया. पिकअप वाहन पर अवैध रूप से लकड़ी लोड कर पश्चिम बंगाल ले जाया जा रहा था.
30 बोटा लकड़ी किया गया जब्त
जानकारी के अनुसार गुरुवार की देर रात पुलिस ने यह कार्रवाई की. पुलिस द्वारा बताया जा रहा था कि पिकअप पर लगभग 30 बोटा लकड़ी लोड था. साथ ही इस मामले में संलिप्त दो आरोपियों को भी पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है. इसी बिच पुलिस ने रेकी करने में उपयोग किया जाने वाला एक मोटरसाइकिल को भी जप्त किया है.
पुलिस के इस कार्यवाई से माफियाओं में हड़कंप
इस बाबत रामगढ़ थाना प्रभारी अरबिंद कुमार राय ने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपियों कि पहचान गोड्डा जिला के पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के बासमुंडी निवासी हुसैन अंसारी तथा देवगढ़ थाना क्षेत्र के तालझारी निवासी हाफिज अंसारी के रूप में कि गई है. फिलहाल पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कोर्ट में पेश करते हुए उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. पुलिस की इस कार्यवाई से लकड़ी माफिया में हड़कंप मच गया है.
रिपोर्ट. पंचम झा