रामगढ़(RAMGARH): रामगढ़ पुलिस ने कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद के प्रतिनिधि राजकिशोर उर्फ बितका बाउरी हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. इस बात की जानकारी एसपी पीयूष पांडेय ने प्ररेष कॉन्फ्रेंस कर दी.
विशेष टीम गठित कर अपराधियों को पकड़ा गया
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने पतरातू एसडीपीओ के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया था. टीम ने टेक्निकल सेल और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की छानबीन शुरू की. मिले इनपुट के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. तीनों अपराधी पांडेय गिरोह के सक्रिय सदस्य हैं. पुलिस की पूछताछ में तीनों ने कई राज उगले हैं. पकड़े गए अपराधियों में गोबिंद कुमार (30) अंजित मुंडा (33) बादल लोहरा (21) शामिल है. अपराधियों के पास से पुलिस ने एक सफेद रंग की अपाची बाइक, एक 7.65 बोर का देशी पिस्टल, 4 जिंदा गोली, तीन मोबाइल जब्त किया गया. पुलिस मामले में सलिप्त अन्य अपराधियों की तलाश में जुटी है, जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा.
तीन अपराधियों ने मारी थी गोली
रामगढ़ जिले के देर शाम अज्ञात अपराधियों ने कांग्रेस नेता और बड़कागांव विधायक के स्थानीय प्रतिनिधि वितका बाउरी की गोली मारकर हत्या कर दी थी. देर शाम को एक बाइक पर पतरातू के तरफ से 3 अपराधी पहुंचे थे. अपराधियों ने पहले विधायक प्रतिनिधि को एक गोली मारी. जिसके बाद वह जमीन पर गिर पड़े. उसके बाद अपराधियों ने विधायक प्रतिनिधि को गोलियों से छलनी कर दिया था. बताया जाता है कि अपराधियों ने विधायक प्रतिनिधि को आधा दर्जन के लगभग गोलियां मारी थी. जिसके बाद विधायक प्रतिनिधि को अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था.