रामगढ़ (RAMGARH) : कुजू ओपी क्षेत्र अंतर्गत करमा दक्षिणी पंचायत के नारायणपुर गांव में दो पड़ोसी के बीच रविवार की देर रात जमकर मारपीट हुई. छोटी सी कहा-सुनी ने एक बड़े विवाद का रूप ले लिया. और मौके पर दोनों पक्ष की तरफ से तलवार भी भांजी गई. वहीं एक पक्ष के आवास पर जमकर पथराव किया गया. इस घटना में तीन लोग घायल हुए. इस घटना से क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. सूचना मिलने पर कुजू पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. वहीं दोनों पक्षों ने कुजू ओपी में लिखित आवेदन देते हुए एक दूसरे के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है.
क्या था मामला
जानकारी के अनुसार, मुरपा (कुजू)निवासी संदीप महतो का 18 वर्षीय पुत्र अमांशु कुमार अपना नानी घर नारायणपुर निवासी लालमोहन महतो के यहां गया था. बीते रात अमांशु अपनी कार को सड़क किनारे खड़ी कर अपने दो वर्षीय बेटे गोलू और कुमार पिता विकाश सोनी के बगल से गुजरा. जिसको लेकर स्वर्णकार परिवार द्वारा उक्त युवक से पूछताछ की. जिसके बाद मामूली बात पर विवाद बढ़ गया और जमकर दोनों पक्षों में मारपीट हुई. सूचना के बाद गांव के ही महतो व ठाकुर ने समूह बनाकर आदित्य सोनी पिता स्व लोकनाथ साव के आवास पर जमकर पथराव कर दिया. जिससे उनके घर में लगे शीशे टूट गए. घटना के दौरान दोनों पक्ष के लोग आमने-सामने भिड़ंत हो गई. जहां धक्का-मुक्की के बीच एक पक्ष ने तलवार भी भांजी. हालांकि बड़ी मशक्कत के बाद मामला तो जरूर शांत हुआ. लेकिन सोमवार की सुबह भी तनावपूर्ण स्थिति रही. जहां ड्यूटी के लिए गोला जा रहे इंडियन बैंक कर्मी सुदीप सोनी निकला. पुनः दूसरे पक्ष के लोगों के साथ विवाद हो गया. जिसमें एक बार फिर से दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई. इसमें एक पक्ष के सुजीत सोनी और दूसरे पक्ष के चंद्रशेखर महतो और परमेश्वर महतो घायल हो गए. मौके पर कुजू ओपी के सअनि मो साबिर हुसैन सशस्त्र बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामला को शांत कराया.
दोनों पड़ोसियों ने एक दूसरे के खिलाफ दिया आवेदन
कुजू ओपी पुलिस को दोनों पड़ोसियों ने एक दूसरे के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने की मांग करते हुए आवेदन दिया है. एक पक्ष के आदित्य सोनी ने अमांशु पर शराब पीकर गाड़ी चलाने के साथ घर में मोहित महतो, ओम प्रकाश महतो, कासो महतो, मनोहर ठाकुर, विक्की ठाकुर, विजय ठाकुर, रवि ठाकुर, खुशी लाल महतो, अमन कुमार महतो, विशाल ठाकुर, ट्विंकल कुमार, कैलाश ठाकुर, अखिलेश ठाकुर पर पथराव करने और मारपीट करने का आरोप लगाया है. जबकि दूसरे पक्ष के लाल मोहन महतो ने अपने आवेदन में कहा है कि उसका नाती अमांशु मुरपा से उनके यहां आया हुआ था. इसी दौरान सोनार परिवार के आदित्य सोनी, रंजीत सोनी, सुजीत सोनी, सौरभ सोनी, शशि सोनी, विकास सोनी, मोहन सोनी, विनोद सोनी, पिंटू सोनी हरवे हथियार के साथ आ धमके और अमांशु पर हमला कर दिया. जिसकी वजह से उसके सर पर काफी चोटें आई है.
दोनों पक्षों ने वीडियो क्लिप सौंपा पुलिस को
दोनों पक्षों ने प्रमाण के तौर पर कुजू पुलिस को घटना की वीडियो क्लिप सौंपी है. जहां पुलिस द्वारा दोषियों को चिन्हित करने में जुटी है.
भुक्तभोगी आदित्य की बेटी ब्यूटी ने लगाया गंभीर आरोप
भुक्तभोगी आदित्य कुमार सोनी की रोती बिलखती बेटी ब्यूटी कुमारी ने महतो एवं ठाकुर परिवार के लोगों पर गंभीर आरोप लगया है. उसने कहा है कि महतो और ठाकुर परिवार के अपेक्षा सोनार परिवार कम है. ऐसे में वे लोग हमेशा हम सभी को डराने धमकाने का काम करते हैं. जबकि ठाकुर और महतो परिवार के सदस्यों का कहना है कि ऐसी कोई बात नहीं है, आरोप बेबुनियाद है.
रिपोर्ट : जयंत कुमार