रांची(RANCHI): भारत निर्वाचन आयोग ने 3 राज्यों में त्रिपुरा मेघालय और नागालैंड विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. इसके अलावा एक महत्वपूर्ण ऐलान यह भी है कि रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव 27 फरवरी को कराया जाएगा. मालूम हो कि ममता देवी की सदस्यता रद्द होने के कारण रामगढ़ विधानसभा सीट पर उपचुनाव कराया जाएगा. रामगढ़ विधानसभा सीट कांग्रेस ने 2019 में जीती थी. गोला गोली कांड को लेकर हजारीबाग कोर्ट ने पिछले 13 दिसंबर को ममता देवी को 5 साल की सजा सुनाई थी.
भारत निर्वाचन आयोग नितिन राज्यों के विधानसभा चुनाव की पूरी प्रक्रिया दिल्ली में घोषित कर दी है. इसी के तहत झारखंड के रामगढ़ विधानसभा सीट पर चुनाव कराए जाने की भी घोषणा हुई है. मालूम हो कि ममता देवी की सदस्यता जाने के बाद से ही उपचुनाव को लेकर एनडीए और यूपीए के घटक दलों के बीच बयानबाजी शुरू हो गई थी. यह अभी लगभग स्पष्ट है कि रामगढ़ विधानसभा सीट पर उप आजसू अपना प्रत्याशी देगा.यानी इस सीट पर एनडीए चुनाव लड़ेगा. दूसरी तरफ यूपीए के घटक दल कांग्रेस का ही प्रत्याशी चुनाव लड़ेगा. झारखंड मुक्ति मोर्चा और राजद उन्हें समर्थन देंगे. तारीख का ऐलान होने के बाद अब चुनावी जंग में सभी राजनीतिक दल कूदेंगे. रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में आचार संहिता लागू हो गई है.