रांची(RANCHI): रामगढ़ उपचुनाव में सभी राजनीतिक दल अपनी अपनी ताकत झोंकने में लगे हुए हैं. कांग्रेस इस सीट पर अपनी जीत पक्की बता रही है. इसी रण में अब कूदने प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे भी रांची पहुंच गए हैं. रांची से सीधे वह रामगढ़ के लिए रवाना होंगे. रामगढ़ में दो दिनों तक प्रभारी अविनाश पांडे रहेंगे और कांग्रेस प्रत्याशी बजरंग महतो के पक्ष में चुनावी सभा करेंगे.
“रामगढ़ उपचुनाव जबरदस्ती हमपर थोपा गया है”
इस दौरान एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा कि देश में क्या हो रहा है किसी से छुपा हुआ नहीं है. रामगढ़ उपचुनाव जबरदस्ती हम पर थोपा गया है. हमारी विधायक ममता देवी जनता का काम कर रही थी, लेकिन जबरदस्ती उन्हें फंसा कर जेल भेज दिया गया. ममता देवी के मामले में सुनवाई पूरी होने के आठ दिन पूर्व ही उन्हें जेल भेजा गया. यह कोई नया मामला नहीं है. अगर भाजपा के किसी विधायक पर आरोप होता तो उन्हें आठ से नौ माह की सज़ा सुनाई जाती. लेकिन अगर बात कांग्रेस की आती है तो तुरंत 3 और 4 साल की सज़ा सुना कर विधायिका खत्म कर दी जाती है.
उन्होंने कहा कि जनता की अदालत में इसका जवाब जनता वोट कर के देगी. उन्होंने कहा कि एक दूध मुंहे बच्चे के मुंह का दूध छीनने का काम किया गया है. इसका जवाब रामगढ़ की जनता देने का काम करेगी.
रिपोर्ट: समीर हुसैन, रांची