रांची (RANCHI) : झारखंड के सियासी गलियारों में उठापटक के बीच आज घाटशिला से जेएमएम विधायक रामदास सोरेन झारखंड के 12वें मंत्री बने. राज्यपाल संतोष गंगवार ने राजभवन में उन्हें मंत्री पद की शपथ दिलाई. शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, रामेश्वर उरांव, सत्यानंद भोक्ता के अलावा कई दिग्गज मौजूद रहे.
गौरतलब है कि चंपाई सोरेन के इस्तीफे के बाद हेमंत सोरेन ने कोल्हान से रामदास सोरेन को मंत्री पद के लिए चुना. माना जा रहा कि ऐसा करके हेमंत सोरेन कोल्हान में अपनी पकड़ कमजोर होने से बचाने की कोशिश कर रहे हैं.
रामदास सोरेन का राजनीतिक सफर
रामदास सोरेन लंबे समय से घाटशिला विधानसभा की राजनीति में सक्रिय हैं. पहली बार उन्होंने 2005 में निर्दलीय चुनाव लड़ा था. लेकिन वे प्रदीप कुमार बलमुचू से हार गए थे. फिर 2009 में उन्होंने JMM के टिकट पर चुनाव लड़ा और भाजपा उम्मीदवार प्रदीप बलमुचू को हराया. लेकिन तीसरी बार 2014 में वे भाजपा उम्मीदवार लक्ष्मण टुडू से हार गए, लेकिन 2019 में एक बार फिर वे घाटशिला से विधायक बने और आज उन्होंने मंत्री पद की शपथ ली.
चंपाई सोरेन आज बीजेपी में होंगे शामिल
गौरतलब है कि कोल्हान टाइगर के नाम से मशहूर चंपई आज बीजेपी की सदस्यता ले रहे हैं. सदस्यता समारोह का आयोजन भव्य तरीके से किया जा रहा है. समारोह में झारखंड विधानसभा के चुनाव प्रभारी केंद्रीय मंत्री शिवराज चौहान और सह प्रभारी असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा दोनों मौजूद रहेंगे. कहा जा रहा है कि चंपई के साथ कोल्हान से और भी बड़े चेहरे बीजेपी का दामन थाम सकते हैं.