धनबाद(DHANBAD) : टाटा स्टील फाउंडेशन, झरिया डिवीजन ने विश्व एड्स दिवस के अवसर पर अपने परिचालन क्षेत्रों और आसपास के विभिन्न ब्लॉकों में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से कई रैलियों का आयोजन किया. यह अभियान 29 नवंबर 2024 को भेलाटांड़ स्थित टाटा स्टील फाउंडेशन कार्यालय से रामपुर दुर्गा मंदिर तक आयोजित रैली के साथ आरंभ हुआ था. इसके बाद जामाडोबा क्षेत्र के अंतर्गत पेटिया गांव में एक और रैली निकाली गई. समापन समारोह पहली दिसंबर को आदर्श स्कूल लालबंगला से अपर डुमरी गांव तक भव्य रैली के साथ संपन्न हुआ. इन रैलियों का उद्देश्य एचआईवी/एड्स के प्रति जागरूकता फैलाना और विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के संदेश "सही रास्ता अपनाएं: मेरा स्वास्थ्य मेरा अधिकार" को जन-जन तक पहुंचाना था. इस आयोजन में 320 जोश और उत्साह से भरपूर महिलाओं और युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, जिन्होंने न केवल इस मुहिम को समर्थन दिया, बल्कि समाज में सकारात्मक बदलाव का संदेश भी दिया.
रैली का शुभारंभ पियूष कुमार, सीनियर एरिया मैनेजर, एचआरबीपी, सिजुआ ग्रुप, डॉ. अंकित प्रकाश, सीनियर रजिस्ट्रार, फीडर हॉस्पिटल, भेलाटांड़, राजेश कुमार, यूनिट लीड, टाटा स्टील फाउंडेशन, बिपिन सिंह चौधरी, मैनेजर, कम्युनिटी डेवलपमेंट, डॉ. विवेकानंद पात्रा, मेडिकल ऑफिसर होम्योपैथ, टाटा स्टील फाउंडेशन, रामकिशुन राय, सीनियर सुपरवाइजर, उमेश कुमार महतो, ब्लॉक ऑफिसर, टाटा स्टील फाउंडेशन टीम से राहुल यादव, राहुल महतो, सुमिता देवी, गीता देवी, शांति देवी और कोऑर्डिनेशन कमेटी के सदस्य मो नासिर, भीम महतो, और हरिपद महतो ने हरी झंडी दिखाकर किया. गणमान्य व्यक्तियों ने अपने संबोधन में एचआईवी/एड्स के खिलाफ लड़ाई में सामुदायिक सहयोग की अहमियत पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि इस जागरूकता अभियान का उद्देश्य न केवल जानकारी फैलाना है, बल्कि समुदाय के हर व्यक्ति को इस प्रयास का अभिन्न हिस्सा बनाना है.
इस अवसर पर अपने संबोधन में, डॉ. अंकित प्रकाश ने कहा कि यह देखकर बहुत खुशी होती है कि महिलाएं और युवा इस महत्वपूर्ण उद्देश्य का समर्थन करने के लिए आगे आ रहे है. समुदायों को नेतृत्व करने का मौका देकर हम यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि एचआईवी/एड्स की रोकथाम का संदेश समाज के हर कोने तक पहुंचे. डॉ. अंकित ने एचआईवी/एड्स के कारणों, लक्षणों और रोकथाम के उपायों पर भी विस्तार से जानकारी दी. यह रैली टाटा स्टील फाउंडेशन झरिया डिवीजन के जारी प्रयासों का हिस्सा थी, जिसका उद्देश्य एचआईवी/एड्स के प्रति एक अधिक जागरूक और संवेदनशील समाज का निर्माण करना है। कंपनी समुदाय में स्वास्थ्य और कल्याण को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न पहलों में सक्रिय रूप से शामिल रही है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो