धनबाद(DHANBAD):झारखंड से राज्यसभा उम्मीदवार के रूप में भाजपा ने डॉक्टर प्रदीप वर्मा को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है. इसके साथ ही चल रहे कयासों पर विराम लग गया है. राज्यसभा की खाली हो रही दो सीटों के लिए चुनाव होना है. अब तक उम्मीदवार के रूप में कई लोगों के नाम की चर्चा चल रही थी.
इंडिया गठबंधन की ओर से डॉ सरफराज अहमद ने पेश की दावेदारी
उधर, इंडिया ब्लॉक से उम्मीदवारी के लिए गिरिडीह के गांडेय से पूर्व विधायक डॉक्टर सरफराज अहमद का नाम लगभग फाइनल बताया जा रहा है .पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी से पहले डॉक्टर अहमद ने एक रणनीति के तहत विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था .डॉक्टर सरफराज अहमद ने नामांकन पत्र भी खरीद लिया है. इंडिया ब्लॉक के गठबंधन दलों ने भी डॉक्टर अहमद के नाम पर सहमति जाता दी है. राज्यसभा का चुनाव 21 मार्च को होना तय हुआ है.
लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज है
झारखंड में होनेवाले लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज है, इसी बीच बीजेपी ने झारखंड से राज्यसभा उम्मीदवार के रूप में डॉ प्रदीप वर्मा के नाम की घोषणा कर दी है. इसके साथ ही इंडिया गठबंधन की ओर से डॉ सरफराज अहमद ने अपनी दावेदारी पेश करते हुए नामांकन पत्र खरीद लिया है.वहीं मुंबई के एक कारोबारी हरिहर महापात्रा भी राज्यसभा प्रत्याशी है, उन्होने भी नामांकन पत्र खरीद लिया.
रिपोर्ट-धनबाद ब्यूरो