Tnp desk: बीजेपी प्रत्याशी डॉ प्रदीप वर्मा और इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार डॉ सरफराज अहमद झारखंड से राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित किए गए हैं. दरअसल, आज 14 मार्च को नाम वापसी की आखिरी तारीख थी. सत्ता पक्ष और विपक्ष से दो ही प्रत्याशी थे. इसके चलते निर्विरोध निर्वाचित किए जाने की घोषणा कर दी गयी . झारखंड बीजेपी के प्रदेश महामंत्री डॉ प्रदीप वर्मा को उम्मीदवार बनाया था. जबकि झामुमो के पूर्व विधायक डॉ सरफराज अहमद इंडिया गठबंधन से साझा उम्मीदवार बनाए गए थे.झारखंड में दो राज्यसभा सांसदों का कार्यकाल तीन मई 2024 को पूरा हो रहा है. इसमें कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य धीरज प्रसाद साहू और बीजेपी के समीर उरांव हैं.
भाजपा नेता समीर उरांव इस बार लोहरदगा से लोकसभा चुनाव लड़ते नजर आयेंगे. वे इससे पहले सिसई विधानसभा से विधायक भी रह चुके हैं. बीजेपी प्रत्याशी डॉ प्रदीप वर्मा और इंडिया गठबंधन से प्रत्याशी डॉ सरफराज अहमद ने 11 मार्च को राज्यसभा चुनाव को लेकर नामांकन दाखिल किया था. डॉ प्रदीप वर्मा ने उसी दिन नामांकन पत्र खरीदकर पर्चा भरा था, जबकि नाम पर मुहर लगने से पहले ही डॉ सरफराज अहमद ने नामांकन पत्र खरीद लिया था.
आपको बता दे मुंबई के उद्योगपति हरिहर महापात्रा ने राज्यसभा चुनाव को लेकर नामांकन पत्र खरीदा था, लेकिन वे विधायकों को प्रस्तावक के लिए तैयार नहीं कर पाए. इसके चलते उन्होंने खुद को चुनाव से दूर कर लिया था. सत्ता पक्ष व विपक्ष से एक-एक उम्मीदवार थे.