रांची (RANCHI) : राजधानी रांची के हरमू में एक जनरल सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल 'बर्लिन' खुलने जा रहा है. बर्लिन अस्पताल में 25 नवंबर से लोगों के लिए इलाज की सुविधा शुरू हो जाएगी. राजधानी सेंट्रल के लिए बर्लिन एक बड़ा बेहतर हेल्थ फैसिलिटी साबित होने जा रहा क्योंकि यहाँ अनुभवी डॉक्टरों की टीम के साथ जांच सहित कई सुविधाएं उपलब्ध है , लोगों को यहां क्वालिटी और किफायती इलाज मिले इस पर विशेष ध्यान रखा जाएगा .
ट्रॉमा सेंटर रहेगा मुख्य फोकस
अस्पताल के उद्घाटन से पहले प्रेस वार्ता कर यहां मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में जानकारी दी गई. मौके पर अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डा0 एच डी शरण ने बताया कि हर अस्पताल का एक मुख्य विजन होता है, अगर इसकी बात की जाए तो बर्लिन अस्पताल का मुख्य फोकस इमरजेंसी या ट्रॉमा सेंटर होगा. यहां चौबीसों घंटे मरीजों के लिए सुविधा उपलब्ध होगी. यहां कैंसर पीड़ित का भी इलाज हो सकेगा. कैंसर पेशेंट्स को यहां कीमो थेरेपी की भी सुविधा आसानी से मिल सकेगी.
इलाज के लिए नहीं जाना पड़ेगा बाहर
बर्लिन अस्पताल के एफोर्डएबिलिटी की बात करें तो यहां मिडिल क्लास वर्ग तक के लोग आसानी से स्वास्थ्य सुविधा ले पायेंगे. बात लोअर इनकम वर्ग की करें तो ऐसे लोग सरकार की आयुष्मान स्वास्थ्य सेवा से जुड़ कर यहां अपना इलाज करवा सकते हैं. ऐसे में कहा जा सकता है कि राजधानी के लोगों को अब स्वास्थ्य सुविधा के लिए किसी अन्य राज्य में नहीं जाना पड़ेगा. उन्हें यहीं अब बेहतर से बेहतर सुविधा मिल सकेगी.