टीएनपी डेस्क(TNPDESK): होली के पर्व में प्रदेश में रहने वाला हर कोई अपने घर लौटने की जुगत में लग जाता है. पर्व के समय ट्रेन में टिकट मिलना भी मुश्किल होजाता है.ऐसे में रेलवे ने लोगों को सौगात दी है. पूर्व मध्य रेलवे ने 63 जोड़ी से अधिक होली स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. ।
देखिए ट्रेन की लिस्ट
- गाड़ी सं. 09403/09404 अहमदाबाद-दानापुर-अहमदाबाद स्पेशल (जबलपुर- प्रयागराज छिवकी-डीडीयू-आरा के रास्ते) - गाड़ी सं. 09403 अहमदाबाद-दानापुर स्पेशल अहमदाबाद से 24 मार्च (रविवार) को 20 बजे प्रस्थान कर सोमवार को 19.30 बजे दानापुर पहुंचेगी. गाड़ी सं. 09404 दानापुर-अहमदाबाद स्पेशल दानापुर से 25 मार्च, 2024(सोमवार) को 22.30 बजे प्रस्थान कर बुधवार को 10.15 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी.
- गाड़ी सं. 09053/09054 सूरत-बरौनी-सूरत स्पेशल (जबलपुर-प्रयागराज छिवकी-डीडीयू-आरा-पाटलिपुत्र-हाजीपुर के रास्ते) - गाड़ी सं. 09053 सूरत-बरौनी स्पेशल सूरत से 23 मार्च (शनिवार) को 05 बजे प्रस्थान कर रविवार को 13.00 बजे पाटलिपुत्र रूकते हुए 17.00 बजे बरौनी पहुंचेगी . गाड़ी सं. 09054 बरौनी-सूरत स्पेशल बरौनी से 24 मार्च, 2024(रविवार) को 20.00 बजे प्रस्थान कर सोमवार को 00.15 बजे पाटलिपुत्र रूकते हुए मंगलवार को 05.45 बजे सूरत पहुंचेगी .
- गाड़ी सं. 09093/09094 उधना-आरा-वलसाड अनारक्षित सुपरफास्ट स्पेशल (जबलपुर-प्रयागराज छिवकी-डीडीयू के रास्ते) - गाड़ी सं. 09093 उधना-आरा स्पेशल उधना से 19 मार्च (मंगलवार) को 55 बजे प्रस्थान कर गुरूवार को 01.30 बजे आरा पहुंचेगी . गाड़ी सं. 09094 आरा-वलसाड स्पेशल आरा से 21 मार्च, 2024(गुरूवार) को 03.30 बजे प्रस्थान कर शुक्रवार को 07.15 बजे वलसाड पहुंचेगी .
- गाड़ी संख्या 03007 हावड़ा-खातीपुरा (जयपुर) वन-वे होली स्पेशल (आसनसोल-झाझा -पटना-डीडीयू-प्रयागराज-आगरा फोर्ट के रास्ते)- गाड़ी संख्या 03007 हावड़ा-खतीपुरा (जयपुर) वन-वे होली स्पेशल ट्रेन हावड़ा से दिनांक 23 मार्च, 2024 (शनिवार) को 14.15 बजे खुलकर 23.30 बजे पटना जं. एवं रविवार को 03.00 बजे डीडीयू रूकते हुए 17.00 बजे खातीपुरा पहुंचेगी .
- पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार से खुलने/समाप्त होने वाली ट्रेनें-
- गाड़ी सं. 05293/05294 मुजफ्फरपुर-सिकंदराबाद-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस स्पेशल (हाजीपुर-पाटलिपुत्र-डीडीयू-जबलपुर-नागपुर के रास्ते) - गाड़ी सं. 05293 मुजफ्फरपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस स्पेशल मुजफ्फरपुर से 19 मार्च से 02 अप्रैल, 2024 तक प्रत्येक मंगलवार को 00 बजे प्रस्थान कर बुधवार को 22.00 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी . गाड़ी सं. 05294 सिकंदराबाद-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस स्पेशल सिकंदराबाद से 21 मार्च से 04 अप्रैल, 2024 तक प्रत्येक गुरूवार को 10.00 बजे प्रस्थान कर शुक्रवार को 21.00 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी .
- गाड़ी सं. 05565/05566 सहरसा-सरहिंद-सहरसा एक्सप्रेस स्पेशल (समस्तीपुर-दरभंगा-सीतामढ़ी-नरकटियागंज-गोरखपुर-मुरादाबाद के रास्ते) - गाड़ी सं. 05565 सहरसा-सरहिंद एक्सप्रेस स्पेशल सहरसा से 21 एवं 28 मार्च (गुरूवार) को 30 बजे प्रस्थान कर शनिवार को 00.05 बजे सरहिंद पहुंचेगी . गाड़ी सं. 05566 सरहिंद-सहरसा एक्सप्रेस स्पेशल सरहिंद से 23 एवं 30 मार्च (शनिवार) को 02.00 बजे प्रस्थान कर रविवार को 09.45 बजे सहरसा पहुंचेगी .
- गाड़ी सं. 08517/08518 विशाखपट्टणम-पटना-विशाखपट्टणम एक्सप्रेस स्पेशल (मोकामा-झाझा-आसनसोल-आद्रा-भुवनेश्वर के रास्ते) - गाड़ी सं. 08517 विशाखपट्टणम-पटना एक्सप्रेस स्पेशल विशाखपट्टणम से 20 एवं 27 मार्च, 2024 (बुधवार) को 25 बजे प्रस्थान कर गुरूवार को 09.35 बजे पटना पहुंचेगी . गाड़ी सं. 08518 पटना-विशाखपट्टणम एक्सप्रेस स्पेशल पटना से 21 एवं 28 मार्च (गुरूवार) को 13.00 बजे प्रस्थान कर शुक्रवार को 14.30 बजे विशाखपट्टणम पहुंचेगी .
- गाड़ी सं. 08477/08478 पुरी-पटना-पुरी एक्सप्रेस स्पेशल (मोकामा-झाझा- आसनसोल-आद्रा-भुवनेश्वर के रास्ते) - गाड़ी सं. 08477 पुरी-पटना एक्सप्रेस स्पेशल पुरी से 25 मार्च, 2024 (सोमवार) को 45 बजे प्रस्थान कर मंगलवार को 10.00 बजे पटना पहुंचेगी . गाड़ी सं. 08478 पटना-पुरी एक्सप्रेस स्पेशल पटना से 19 एवं 26 मार्च (मंगलवार) को 13.15 बजे प्रस्थान कर बुधवार को 08.30 बजे पुरी पहुंचेगी .
- गाड़ी सं. 05974/05973 न्यू तिनसुकिया-जयनगर-न्यु तिनसुकिया होली स्पेशल (मधुबनी-दरभंगा-समस्तीपुर-बरौनी-कटिहार के रास्ते) - गाड़ी सं. 05974 न्यू तिनसुकिया-जयनगर होली स्पेशल न्यू तिनसुकिया से 19 एवं 26 मार्च, 2024 (मंगलवार) को 00 बजे प्रस्थान कर बुधवार को 09.30 बजे जयनगर पहुंचेगी . गाड़ी सं. 05973 जयनगर-न्यु तिनसुकिया होली स्पेशल जयनगर से 20 एवं 27 मार्च (बुधवार) को 12.10 बजे प्रस्थान कर गुरूवार को 21.00 बजे न्यू तिनसुकिया पहुंचेगी .
- गाड़ी सं. 03185/03186 कोलकाता-जयनगर-कोलकाता होली स्पेशल (दरभंगा- समस्तीपुर-बरौनी-किउल-झाझा के रास्ते) - गाड़ी सं. 03185 कोलकाता- जयनगर होली स्पेशल कोलकाता से 22 मार्च, 2024 (शुक्रवार) को 55 बजे प्रस्थान कर शनिवार को 14.15 बजे जयनगर पहुंचेगी . गाड़ी सं. 03186 जयनगर-कोलकाता होली स्पेशल जयनगर से 23 मार्च (शनिवार) को 15.25 बजे प्रस्थान कर रविवार को 05.15 बजे कोलकाता पहुंचेगी .
- गाड़ी सं. 03133/03134 सियालदह-गया-सियालदह होली स्पेशल (भागलपुर-जमालपुर -किउल-नवादा के रास्ते) - गाड़ी सं. 03133 सियालदह-गया होली स्पेशल सियालदह से 24 मार्च, 2024 (रविवार) को 15 बजे प्रस्थान कर सोमवार को 14.00 बजे गया पहुंचेगी . गाड़ी सं. 03134 गया-सियालदह होली स्पेशल गया से 25 मार्च (सोमवार) को 17.15 बजे प्रस्थान कर मंगलवार को 10.55 बजे सियालदह पहुंचेगी .
- गाड़ी सं. 09343/09344 डा.अम्बेडकरनगर-पटना-डा.अम्बेडकरनगर (इंदौर) होली स्पेशल (प्रयागराज छिवकी-डीडीयू-आरा के रास्ते) - गाड़ी सं. 09343 डा.अम्बेडकरनगर-पटना होली स्पेशल डा.अम्बेडकरनगर से 22 एवं 29 मार्च तथा 05, 12 अप्रैल, 2024 (शुक्रवार) को 05 बजे प्रस्थान कर शनिवार को 03.30 बजे पटना पहुंचेगी . गाड़ी सं. 09344 पटना-डा.अम्बेडकरनगर होली स्पेशल पटना से 23 एवं 30 मार्च तथा 06, 13 अप्रैल, 2024(शनिवार) को 06.00 बजे प्रस्थान कर रविवार को 07.00 बजे डा.अम्बेडकरनगर पहुंचेगी .
- गाड़ी संख्या 05978/05777/05778/05977 डिब्रूगढ़-गोरखपुर-न्यू जलपाईगुड़ी -गोरखपुर-डिब्रूगढ़ होली स्पेशल (हाजीपुर-मुजफ्फरपुर-बरौनी-कटिहार के रास्ते)- गाड़ी संख्या 05978 डिब्रूगढ़-गोरखपुर होली स्पेशल डिब्रूगढ़ से दिनांक 21 एवं 28 मार्च, 2024 (गुरूवार) को 25 बजे खुलकर शनिवार को 06.25 बजे गोरखपुर पहुंचेगी . वापसी में गाड़ी सं. 05777 गोरखपुर-न्यू जलपाईगुड़ी होली स्पेशल ट्रेन गोरखपुर से दिनांक 23 एवं 30 मार्च, 2024 (शनिवार) को 10.45 बजे खुलकर 17.05 बजे हाजीपुर रूकते हुए अगले दिन 05.00 न्यू जलपाईगुड़ी पहुंचेगी . गाड़ी सं. 05778 न्यू जलपाईगुड़ी-गोरखपुर होली स्पेशल न्यू जलपाईगुड़ी से 25 मार्च एवं 01 अप्रैल, 2024 (सोमवार) को 15.00 बजे खुलकर मंगलवार को 06.25 बजे गोरखपुर पहुंचेगी . गाड़ी सं. 05977 गोरखपुर-डिब्रूगढ़ होली स्पेशल गोरखपुर से 26 मार्च एवं 02 अप्रैल, 2024 (मंगलवार) को 10.45 बजे खुलकर 17.00 बजे हाजीपुर रूकते हुए गुरूवार को 01.10 बजे डिब्रूगढ़ पहुंचेगी .
- गाड़ी संख्या 05762/05761 कटिहार-रांची-कटिहार होली स्पेशल (मालदा टाउन-आसनसोल-धनबाद-बोकारो के रास्ते)- गाड़ी संख्या 05762 कटिहार-रांची होली स्पेशल ट्रेन कटिहार से दिनांक 21 एवं 28 मार्च, 2024 (गुरूवार) को 30 बजे खुलकर अगले दिन 14.25 बजे रांची पहुंचेगी . वापसी में गाड़ी सं. 05761 रांची-कटिहार होली स्पेशल ट्रेन रांची से दिनांक 22 एवं 29 मार्च, 2024 (शुक्रवार) को 20.30 बजे खुलकर अगले दिन 11.00 बजे कटिहार पहुंचेगी .
- गाड़ी संख्या 05764/05763 न्यू जलपाईगुड़ी-आसनसोल-न्यू जलपाईगुडी होली स्पेशल (कटिहार-बेगुसराय-किउल-झाझा के रास्ते)- गाड़ी संख्या 05764 न्यू जलपाईगुड़ी- आसनसोल होली स्पेशल ट्रेन न्यू जलपाईगुड़ी से दिनांक 22 एवं 29 मार्च, 2024 (शुक्रवार) को 45 बजे खुलकर अगले दिन 10.25 बजे आसनसोल पहुंचेगी . वापसी में गाड़ी सं. 05763 आसनसोल-न्यू जलपाईगुडी होली स्पेशल ट्रेन आसनसोल से दिनांक 23 एवं 30 मार्च, 2024 (शनिवार) को 13.00 बजे खुलकर अगले दिन 02.30 बजे न्यू जलपाईगुडी पहुंचेगी .
- गाड़ी सं. 03131/03132 सियालदह-गोरखपुर-सियालदह होली स्पेशल (झाझा-पटना- पाटलिपुत्र-छपरा-सिवान के रास्ते) - गाड़ी सं. 03131 सियालदह-गोरखपुर होली स्पेशल सियालदह से 22 मार्च, 2024 (शुक्रवार) को 15 बजे प्रस्थान कर शनिवार को 03.25 बजे पटना रूकते हुए 10.10 बजे गोरखपुर पहुंचेगी . गाड़ी सं. 03132 गोरखपुर-सियालदह होली स्पेशल गोरखपुर से 23 मार्च (शनिवार) को 11.30 बजे प्रस्थान कर 19.55 बजे पटना रूकते हुए रविवार को 06.25 बजे सियालदह पहुंचेगी .
- गाड़ी सं. 09011/09012 वलसाड-मालदा टाउन-वलसाड होली स्पेशल (डीडीयू- पटना-किउल-भागलपुर के रास्ते) - गाड़ी सं. 09011 वलसाड-मालदा टाउन होली स्पेशल वलसाड से 21 एवं 28 मार्च, 2024 (गुरूवार) को 00 बजे प्रस्थान कर शनिवार को 01.40 बजे पटना रूकते हुए 09.45 बजे मालदा टाउन पहुंचेगी . गाड़ी सं. 09012 मालदा टाउन-वलसाड होली स्पेशल मालदा टाउन से 24 एवं 31 मार्च (रविवार) को 09.30 बजे प्रस्थान कर 18.10 बजे पटना रूकते हुए मंगलवार को 01.45 बजे वलसाड पहुंचेगी .
- गाड़ी सं. 05293/05294 मुजफ्फरपुर-सिकंदराबाद-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस स्पेशल (हाजीपुर-पाटलिपुत्र-डीडीयू-जबलपुर-नागपुर के रास्ते) - गाड़ी सं. 05293 मुजफ्फरपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस स्पेशल मुजफ्फरपुर से 19 मार्च से 02 अप्रैल, 2024 तक प्रत्येक मंगलवार को 00 बजे प्रस्थान कर बुधवार को 22.00 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी . गाड़ी सं. 05294 सिकंदराबाद-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस स्पेशल सिकंदराबाद से 21 मार्च से 04 अप्रैल, 2024 तक प्रत्येक गुरूवार को 10.00 बजे प्रस्थान कर शुक्रवार को 21.00 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी .
- गाड़ी सं. 05565/05566 सहरसा-सरहिंद-सहरसा एक्सप्रेस स्पेशल (समस्तीपुर-दरभंगा-सीतामढ़ी-नरकटियागंज-गोरखपुर-मुरादाबाद के रास्ते) - गाड़ी सं. 05565 सहरसा-सरहिंद एक्सप्रेस स्पेशल सहरसा से 21 एवं 28 मार्च (गुरूवार) को 30 बजे प्रस्थान कर शनिवार को 00.05 बजे सरहिंद पहुंचेगी . गाड़ी सं. 05566 सरहिंद-सहरसा एक्सप्रेस स्पेशल सरहिंद से 23 एवं 30 मार्च (शनिवार) को 02.00 बजे प्रस्थान कर रविवार को 09.45 बजे सहरसा पहुंचेगी .
- गाड़ी सं. 08517/08518 विशाखपट्टणम-पटना-विशाखपट्टणम एक्सप्रेस स्पेशल (मोकामा-झाझा-आसनसोल-आद्रा-भुवनेश्वर के रास्ते) - गाड़ी सं. 08517 विशाखपट्टणम-पटना एक्सप्रेस स्पेशल विशाखपट्टणम से 20 एवं 27 मार्च, 2024 (बुधवार) को 25 बजे प्रस्थान कर गुरूवार को 09.35 बजे पटना पहुंचेगी . गाड़ी सं. 08518 पटना-विशाखपट्टणम एक्सप्रेस स्पेशल पटना से 21 एवं 28 मार्च (गुरूवार) को 13.00 बजे प्रस्थान कर शुक्रवार को 14.30 बजे विशाखपट्टणम पहुंचेगी .
- गाड़ी सं. 08477/08478 पुरी-पटना-पुरी एक्सप्रेस स्पेशल (मोकामा-झाझा- आसनसोल-आद्रा-भुवनेश्वर के रास्ते) - गाड़ी सं. 08477 पुरी-पटना एक्सप्रेस स्पेशल पुरी से 25 मार्च, 2024 (सोमवार) को 45 बजे प्रस्थान कर मंगलवार को 10.00 बजे पटना पहुंचेगी . गाड़ी सं. 08478 पटना-पुरी एक्सप्रेस स्पेशल पटना से 19 एवं 26 मार्च (मंगलवार) को 13.15 बजे प्रस्थान कर बुधवार को 08.30 बजे पुरी पहुंचेगी .
- गाड़ी सं. 05974/05973 न्यू तिनसुकिया-जयनगर-न्यु तिनसुकिया होली स्पेशल (मधुबनी-दरभंगा-समस्तीपुर-बरौनी-कटिहार के रास्ते) - गाड़ी सं. 05974 न्यू तिनसुकिया-जयनगर होली स्पेशल न्यू तिनसुकिया से 19 एवं 26 मार्च, 2024 (मंगलवार) को 00 बजे प्रस्थान कर बुधवार को 09.30 बजे जयनगर पहुंचेगी . गाड़ी सं. 05973 जयनगर-न्यु तिनसुकिया होली स्पेशल जयनगर से 20 एवं 27 मार्च (बुधवार) को 12.10 बजे प्रस्थान कर गुरूवार को 21.00 बजे न्यू तिनसुकिया पहुंचेगी .
- गाड़ी सं. 03185/03186 कोलकाता-जयनगर-कोलकाता होली स्पेशल (दरभंगा- समस्तीपुर-बरौनी-किउल-झाझा के रास्ते) - गाड़ी सं. 03185 कोलकाता- जयनगर होली स्पेशल कोलकाता से 22 मार्च, 2024 (शुक्रवार) को 55 बजे प्रस्थान कर शनिवार को 14.15 बजे जयनगर पहुंचेगी . गाड़ी सं. 03186 जयनगर-कोलकाता होली स्पेशल जयनगर से 23 मार्च (शनिवार) को 15.25 बजे प्रस्थान कर रविवार को 05.15 बजे कोलकाता पहुंचेगी .
- गाड़ी सं. 03133/03134 सियालदह-गया-सियालदह होली स्पेशल (भागलपुर-जमालपुर -किउल-नवादा के रास्ते) - गाड़ी सं. 03133 सियालदह-गया होली स्पेशल सियालदह से 24 मार्च, 2024 (रविवार) को 15 बजे प्रस्थान कर सोमवार को 14.00 बजे गया पहुंचेगी . गाड़ी सं. 03134 गया-सियालदह होली स्पेशल गया से 25 मार्च (सोमवार) को 17.15 बजे प्रस्थान कर मंगलवार को 10.55 बजे सियालदह पहुंचेगी .
- गाड़ी सं. 09343/09344 डा.अम्बेडकरनगर-पटना-डा.अम्बेडकरनगर (इंदौर) होली स्पेशल (प्रयागराज छिवकी-डीडीयू-आरा के रास्ते) - गाड़ी सं. 09343 डा.अम्बेडकरनगर-पटना होली स्पेशल डा.अम्बेडकरनगर से 22 एवं 29 मार्च तथा 05, 12 अप्रैल, 2024 (शुक्रवार) को 05 बजे प्रस्थान कर शनिवार को 03.30 बजे पटना पहुंचेगी . गाड़ी सं. 09344 पटना-डा.अम्बेडकरनगर होली स्पेशल पटना से 23 एवं 30 मार्च तथा 06, 13 अप्रैल, 2024(शनिवार) को 06.00 बजे प्रस्थान कर रविवार को 07.00 बजे डा.अम्बेडकरनगर पहुंचेगी .
- गाड़ी संख्या 05978/05777/05778/05977 डिब्रूगढ़-गोरखपुर-न्यू जलपाईगुड़ी -गोरखपुर-डिब्रूगढ़ होली स्पेशल (हाजीपुर-मुजफ्फरपुर-बरौनी-कटिहार के रास्ते)- गाड़ी संख्या 05978 डिब्रूगढ़-गोरखपुर होली स्पेशल डिब्रूगढ़ से दिनांक 21 एवं 28 मार्च, 2024 (गुरूवार) को 25 बजे खुलकर शनिवार को 06.25 बजे गोरखपुर पहुंचेगी . वापसी में गाड़ी सं. 05777 गोरखपुर-न्यू जलपाईगुड़ी होली स्पेशल ट्रेन गोरखपुर से दिनांक 23 एवं 30 मार्च, 2024 (शनिवार) को 10.45 बजे खुलकर 17.05 बजे हाजीपुर रूकते हुए अगले दिन 05.00 न्यू जलपाईगुड़ी पहुंचेगी . गाड़ी सं. 05778 न्यू जलपाईगुड़ी-गोरखपुर होली स्पेशल न्यू जलपाईगुड़ी से 25 मार्च एवं 01 अप्रैल, 2024 (सोमवार) को 15.00 बजे खुलकर मंगलवार को 06.25 बजे गोरखपुर पहुंचेगी . गाड़ी सं. 05977 गोरखपुर-डिब्रूगढ़ होली स्पेशल गोरखपुर से 26 मार्च एवं 02 अप्रैल, 2024 (मंगलवार) को 10.45 बजे खुलकर 17.00 बजे हाजीपुर रूकते हुए गुरूवार को 01.10 बजे डिब्रूगढ़ पहुंचेगी .
- गाड़ी संख्या 05762/05761 कटिहार-रांची-कटिहार होली स्पेशल (मालदा टाउन-आसनसोल-धनबाद-बोकारो के रास्ते)- गाड़ी संख्या 05762 कटिहार-रांची होली स्पेशल ट्रेन कटिहार से दिनांक 21 एवं 28 मार्च, 2024 (गुरूवार) को 30 बजे खुलकर अगले दिन 14.25 बजे रांची पहुंचेगी . वापसी में गाड़ी सं. 05761 रांची-कटिहार होली स्पेशल ट्रेन रांची से दिनांक 22 एवं 29 मार्च, 2024 (शुक्रवार) को 20.30 बजे खुलकर अगले दिन 11.00 बजे कटिहार पहुंचेगी .
- गाड़ी संख्या 05764/05763 न्यू जलपाईगुड़ी-आसनसोल-न्यू जलपाईगुडी होली स्पेशल (कटिहार-बेगुसराय-किउल-झाझा के रास्ते)- गाड़ी संख्या 05764 न्यू जलपाईगुड़ी- आसनसोल होली स्पेशल ट्रेन न्यू जलपाईगुड़ी से दिनांक 22 एवं 29 मार्च, 2024 (शुक्रवार) को 45 बजे खुलकर अगले दिन 10.25 बजे आसनसोल पहुंचेगी . वापसी में गाड़ी सं. 05763 आसनसोल-न्यू जलपाईगुडी होली स्पेशल ट्रेन आसनसोल से दिनांक 23 एवं 30 मार्च, 2024 (शनिवार) को 13.00 बजे खुलकर अगले दिन 02.30 बजे न्यू जलपाईगुडी पहुंचेगी .
- गाड़ी सं. 03131/03132 सियालदह-गोरखपुर-सियालदह होली स्पेशल (झाझा-पटना- पाटलिपुत्र-छपरा-सिवान के रास्ते) - गाड़ी सं. 03131 सियालदह-गोरखपुर होली स्पेशल सियालदह से 22 मार्च, 2024 (शुक्रवार) को 15 बजे प्रस्थान कर शनिवार को 03.25 बजे पटना रूकते हुए 10.10 बजे गोरखपुर पहुंचेगी . गाड़ी सं. 03132 गोरखपुर-सियालदह होली स्पेशल गोरखपुर से 23 मार्च (शनिवार) को 11.30 बजे प्रस्थान कर 19.55 बजे पटना रूकते हुए रविवार को 06.25 बजे सियालदह पहुंचेगी .
- गाड़ी सं. 09011/09012 वलसाड-मालदा टाउन-वलसाड होली स्पेशल (डीडीयू- पटना-किउल-भागलपुर के रास्ते) - गाड़ी सं. 09011 वलसाड-मालदा टाउन होली स्पेशल वलसाड से 21 एवं 28 मार्च, 2024 (गुरूवार) को 00 बजे प्रस्थान कर शनिवार को 01.40 बजे पटना रूकते हुए 09.45 बजे मालदा टाउन पहुंचेगी . गाड़ी सं. 09012 मालदा टाउन-वलसाड होली स्पेशल मालदा टाउन से 24 एवं 31 मार्च (रविवार) को 09.30 बजे प्रस्थान कर 18.10 बजे पटना रूकते हुए मंगलवार को 01.45 बजे वलसाड पहुंचेगी .
- 18639 आरा-रांची एक्सप्रेस 03.2024 से 10.10 बजे पीरो पहुंचेगी तथा यहां से 10.12 बजे प्रस्थान करेगी .
- 18640 रांची-आरा एक्सप्रेस 03.2024 से 05.43 बजे पीरो पहुंचेगी एवं 05.45 बजे प्रस्थान करेगी .
- 09451 गांधीधाम-भागलपुर स्पेशल 03.2024 से 12.22 बजे चकिया स्टेशन पहुंचेगी एवं 12.24 बजे प्रस्थान करेगी .
- 09452 भागलपुर-गांधीधाम स्पेशल 03.2024 से 11.53 बजे चकिया स्टेशन पहुंचेगी एवं 11.55 बजे प्रस्थान करेगी .
- 15529 सहरसा-आनंद विहार टर्मिनस जनसाधारण एक्सप्रेस 03.2024 से 20.53 बजे चकिया स्टेशन पहुंचेगी एवं 20.55 बजे प्रस्थान करेगी .
- 15530 आनंद विहार टर्मिनस-सहरसा जनसाधारण एक्सप्रेस 03.2024 से 20.03 बजे चकिया स्टेशन पहुंचेगी एवं 20.05 बजे प्रस्थान करेगी .
- 15267 रक्सौल-लोकमान्य तिलक टर्मिनस अंत्योदय एक्सप्रेस 16.03.2024 से 17.33 बजे चकिया स्टेशन पहुंचेगी एवं 17.35 बजे प्रस्थान करेगी .
- 15268 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-रक्सौल अंत्योदय एक्सप्रेस 03.2024 से 04.52 बजे चकिया स्टेशन पहुंचेगी एवं 04.54 बजे प्रस्थान करेगी .
- 08821 रांची-गोरखपुर 03.2024 को रांची से 21.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 16.00 बजे गोरखपुर पहुंचेगी . वापसी में 08822 गोरखपुर-रांची 24.03.2024 को गोरखपुर से 05.00 बजे प्रस्थान कर 21.25 बजे रांची पहुंचेगी .
- 08825 शालिमार-दरभंगा 03.2024 को शालिमार से 21.55 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 10.00 बजे दरभंगा पहुंचेगी . वापसी में 08826 दरभंगा-शालिमार होली स्पेशल 24.03.2024 को दरभंगा से 18.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 05.45 बजे शालिमार पहुंचेगी .
- 08819 टाटा-सहरसा 03.2024 को टाटा से 13.20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 03.00 बजे सहरसा पहुंचेगी . वापसी में 08820 सहरसा-टाटा 24.03.2024 को सहरसा से 06.00 बजे प्रस्थान कर 20.45 बजे टाटा पहुंचेगी .
- 08838 रांची-जयनगर 03.2024 को रांची से 23.55 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 16.30 बजे जयनगर पहुंचेगी . वापसी में 08839 जयनगर-रांची 24.03.2024 को जयनगर से 23.50 बजे प्रस्थान कर 16.45 बजे रांची पहुंचेगी .
- 08849 रांची-पूर्णिया जं. 03.2024 को रांची से 05.30 बजे प्रस्थान कर 21.00 बजे पूर्णिया जं. पहुंचेगी . वापसी में 08850 पूर्णिया जं.-रांची 23.03.2024 को पूर्णिया जं. से 23.55 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 14.25 बजे रांची पहुंचेगी .
- 08853 टाटा-सहरसा 03.2024 से 05.04.2024 तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को टाटा से 19.20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 11.20 बजे सहरसा पहुंचेगी . वापसी में 08854 सहरसा-टाटा 19.03.2024 से 06.04.2024 तक प्रत्येक मंगलवार, गुरूवार एवं शनिवार को सहरसा से 13.00 बजे प्रस्थान कर 05.00 बजे टाटा पहुंचेगी .
- 08855 टाटा-बरौनी 03.2024 से 02.04.2024 तक प्रत्येक मंगलवार को टाटा से 23.55 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 11.30 बजे बरौनी पहुंचेगी . वापसी में 08856 बरौनी-टाटा 20.03.2024 से 03.04.2024 तक प्रत्येक बुधवार को बरौनी से 16.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 04.20 बजे टाटा पहुंचेगी .
- 08857 टाटा-बरौनी 03.2024 से 19.04.2024 तक प्रत्येक शुक्रवार को टाटा से 18.40 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 07.00 बजे बरौनी पहुंचेगी . वापसी में 08858 बरौनी-टाटा 30.03.2024 से 20.04.2024 तक प्रत्येक शनिवार को बरौनी से 23.50 बजे प्रस्थान कर 12.00 बजे टाटा पहुंचेगी .
- 04536 अंबाला कैंट-कटिहार 03.2024 को अंबाला कैंट से 00.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 05.00 बजे कटिहार पहुंचेगी . वापसी में 04535 कटिहार-अंबाला कैंट 23.03.2024 को कटिहार से 07.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 11.15 बजे अंबाला कैंट पहुंचेगी .
- 07221 सिकंदराबाद-दरभंगा 21 एवं 26 मार्च को सिकंदराबाद से 00 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 10.00 बजे दरभंगा पहुंचेगी . वापसी में 07222 दरभंगा-सिकंदराबाद 23 एवं 28 मार्च को दरभंगा से 11.30 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 04.50 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी .
- 07227 हैदराबाद-पटना 22 एवं 26 मार्च को हैदराबाद से 10 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 03.00 बजे पटना पहुंचेगी . वापसी में 07228 पटना-हैदराबाद 24 एवं 28 मार्च को पटना से 05.00 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 13.30 बजे हैदराबाद पहुंचेगी .
- 07229 काचीगुडा-रक्सौल 22 मार्च को काचीगुडा से 45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन दूसरे दिन 05.55 बजे रक्सौल पहुंचेगी . वापसी में 07230 रक्सौल-काचीगुडा 27 मार्च को रक्सौल से 19.15 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 11.00 बजे काचीगुडा पहुंचेगी .
- 08793 दुर्ग-पटना 22 मार्च को दुर्ग से 25 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 09.30 बजे पटना पहुंचेगी . वापसी में 08794 पटना-दुर्ग 23 मार्च को पटना से 14.00 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 13.55 बजे दुर्ग पहुंचेगी .
- 06183 कोच्चुवेली-दानापुर 19 मार्च से 02 अप्रैल तक प्रत्येक मंगलवार को कोच्चुवेली से 15 बजे खुलकर गुरूवार को 11.30 बजे दानापुर पहुंचेगी . वापसी में 06184 दानापुर-कोच्चुवेली 22 मार्च से 05 अप्रैल तक प्रत्येक शुक्रवार को दानापुर से 22.25 बजे खुलकर कर सोमवार को 07.30 बजे कोच्चुवेली पहुंचेगी .
- 01471 पुणे-दानापुर 21 मार्च को पुणे से 30 बजे खुलकर अगले दिन 11.40 बजे दानापुर पहुंचेगी . वापसी में 01472 दानापुर-पुणे 22 मार्च को दानापुर से 13.30 बजे खुलकर शनिवार को 19.45 बजे पुणे पहुंचेगी .
- 01215 छत्रपति महाराज शिवाजी टर्मिनस-दानापुर 21 मार्च को 25 बजे खुलकर अगले दिन 14.00 बजे दानापुर पहुंचेगी . वापसी में 01216 दानापुर- छत्रपति महाराज शिवाजी टर्मिनस 22 मार्च को दानापुर से 19.30 बजे खुलकर कर दूसरे दिन 03.50 बजे छत्रपति महाराज शिवाजी टर्मिनस पहुंचेगी .
- 04022 आनंद विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर 21 मार्च को आनंद विहार टर्मिनस से 55 बजे खुलकर अगले दिन 21.30 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी . वापसी में 04021 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनस 22 मार्च को मुजफ्फरपुर से 23.00 बजे खुलकर अगले दिन 23.30 बजे आनंद विहार टर्मिनस पहुंचेगी .
- 03043 हावड़ा-रक्सौल 23 मार्च को हावड़ा से 00 बजे खुलकर अगले दिन 14.15 बजे रक्सौल पहुंचेगी . वापसी में 03044 रक्सौल-हावड़ा 24 मार्च को रक्सौल से 16.55 बजे खुलकर अगले दिन 08.30 बजे हावड़ा पहुंचेगी .
- 02371 हावड़ा-बनारस 23 मार्च को हावड़ा से 15 बजे खुलकर अगले दिन 21.45 बजे बनारस पहुंचेगी . वापसी में 02372 बनारस-हावड़ा 23 मार्च को बनारस से 23.05 बजे खुलकर अगले दिन 12.20 बजे हावड़ा पहुंचेगी .
- 05271 मुजफ्फरपुर-यशवंतपुर 29 मार्च एवं 05 अप्रैल को मुजफ्फरपुर से 30 बजे खुलकर अगले दिन 19.00 बजे यशवंतपुर पहुंचेगी . वापसी में 05272 यशवंतपुर-मुजफ्फरपुर 01 एव 08 अप्रैल को यशवंतपुर से 07.30 बजे खुलकर दूसरे दिन 12.00 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी .
- गाड़ी सं. 01705/01706 जबलपुर-दानापुर-जबलपुर होली स्पेशल - गाड़ी सं. 01705 जबलपुर-दानापुर होली स्पेशल जबलपुर से 19 एवं 26 मार्च को 45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 08.45 बजे दानापुर पहुंचेगी . गाड़ी सं. 01706 दानापुर-जबलपुर होली स्पेशल दानापुर से 20 एवं 27 मार्च को 11.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 04.15 बजे जबलपुर पहुंचेगी .
- गाड़ी सं. 01663/01662 रानी कमलापति-दानापुर-रानी कमलापति (भोपाल) होली स्पेशल - गाड़ी सं. 01663 रानी कमलापति-दानापुर होली स्पेशल रानी कमलापति से 18, 23 एवं 27 मार्च को 20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 08.45 बजे दानापुर पहुंचेगी . गाड़ी सं. 01662 दानापुर-रानी कमलापति होली स्पेशल दानापुर से 19, 24 एवं 28 मार्च को 11.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 09.50 बजे रानी कमलापति पहुंचेगी .
- गाड़ी सं. 09817/09818 सोगरिका (कोटा)-दानापुर-सोगरिका होली स्पेशल - गाड़ी सं. 09817 सोगरिका (कोटा)-दानापुर होली स्पेशल सोगरिका से 17, 21 एवं 25 मार्च को 15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 08.45 बजे दानापुर पहुंचेगी . गाड़ी सं. 09818 दानापुर-सोगरिका होली स्पेशल दानापुर से 18, 22 एवं 26 मार्च को 11.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 12.25 बजे सोगरिका पहुंचेगी .
- गाड़ी सं. 04811/04812 भगत की कोठी (जोधपुर)-दानापुर-भगत की कोठी स्पेशल - गाड़ी सं. 04811 भगत की कोठी (जोधपुर)-दानापुर स्पेशल भगत की कोठी से 20 एवं 27 मार्च को 20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 17.30 बजे दानापुर पहुंचेगी . गाड़ी सं. 04812 दानापुर-भगत की कोठी स्पेशल दानापुर से 21 एवं 28 मार्च को 18.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 23.55 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी .
- गाड़ी सं. 09033/09034 उधना-बरौनी-उधना स्पेशल (डीडीयू-आरा-पटना के रास्ते) - गाड़ी सं. 09033 उधना-बरौनी स्पेशल उधना से 20 एवं 27 मार्च, 2024 (बुधवार) को 35 बजे प्रस्थान कर गुरूवार को 22.25 बजे पटना जं. रूकते हुए शुक्रवार को 03.00 बजे बरौनी पहुंचेगी . गाड़ी सं. 09034 बरौनी-उधना स्पेशल बरौनी से 22 एवं 29 मार्च, 2024 (शुक्रवार) को 09.25 बजे प्रस्थान कर 12.55 बजे पटना जं. रूकते हुए शनिवार को 19.45 बजे उधना पहुंचेगी .
- गाड़ी सं. 05537/05538 दरभंगा-दौराई(अजमेर)-दरभंगा स्पेशल (सीतामढ़ी-रक्सौल- नरकटियागंज-गोरखपुर के रास्ते) - गाड़ी सं. 05537 दरभंगा-दौराई (अजमेर) स्पेशल दरभंगा से 16, 23 एवं 30 मार्च, 2024 को 15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 22.30 बजे दौराई पहुंचेगी . गाड़ी सं. 05538 दौराई-दरभंगा स्पेशल दौराई से 17, 24 एवं 31 मार्च, 2024 को 23.45 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन 06.50 बजे दरभंगा पहुंचेगी .
- पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार से गुजरने वाली ट्रेनें -
- गाड़ी सं. 04813/04814 बाड़मेर-हावड़ा-बाड़मेर स्पेशल (डीडीयू-गया-कोडरमा- धनबाद के रास्ते) - गाड़ी सं. 04813 बाड़मेर-हावड़ा स्पेशल बाड़मेर से 19 एवं 26 मार्च को 15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 16.00 बजे हावड़ा पहुंचेगी . गाड़ी सं. 04812 हावड़ा-बाड़मेर स्पेशल हावड़ा से 21 एवं 28 मार्च को 15.00 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन 04.30 बजे बाड़मेर पहुंचेगी .
- गाड़ी सं. 09623/09624 उदयपुर सिटी-कटिहार-उदयपुर सिटी स्पेशल (डीडीयू-दानापुर-पाटलिपुत्र-हाजीपुर-बरौनी के रास्ते) - गाड़ी सं. 09623 उदयपुर सिटी-कटिहार स्पेशल उदयपुर सिटी से 19 एवं 26 मार्च, 2024 को 05 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 17.40 बजे पाटलिपुत्र स्टेशन पर रूकते हुए तीसरे दिन 02.45 बजे कटिहार पहुंचेगी . गाड़ी सं. 09624 कटिहार-उदयपुर सिटी स्पेशल कटिहार से 21 एवं 28 मार्च, 2024 को 15.00 बजे प्रस्थान कर 21.15 बजे पाटलिपुत्र स्टेशन पर रूकते हुए तीसरे दिन 04.15 बजे उदपुर सिटी पहुंचेगी .
- गाड़ी सं. 09013/09014 उधना-मालदा टाउन-उधना स्पेशल (डीडीयू-पटना- किउल-भागलपुर के रास्ते) - गाड़ी सं. 09013 उधना-मालदा टाउन स्पेशल उधना से 21 एवं 28 मार्च, 2024 (गुरूवार) को 05 बजे प्रस्थान कर शनिवार को 01.40 बजे पटना जं. रूकते हुए 09.30 बजे मालदा टाउन पहुंचेगी . गाड़ी सं. 09014 मालदा टाउन-उधना स्पेशल मालदा टाउन से 24 एवं 31 मार्च, 2024 (रविवार) को 09.05 बजे प्रस्थान कर 18.10 बजे पटना जं. रूकते हुए सोमवार को 23.55 बजे उधना पहुंचेगी .
- गाड़ी सं. 09335/09336 इंदौर-हावड़ा-इंदौर सुपरफास्ट स्पेशल (डीडीयू-गया- कोडरमा-धनबाद के रास्ते) - गाड़ी सं. 09335 इंदौर-हावड़ा सुपरफास्ट स्पेशल इंदौर से 15, 22 एवं 29 मार्च (शुक्रवार) को 30 बजे प्रस्थान कर रविवार को 06.55 बजे हावड़ा पहुंचेगी . गाड़ी सं. 09336 हावड़ा-इंदौर सुपरफास्ट स्पेशल हावड़ा से 17, 24 एवं 31 मार्च (रविवार) को 17.45 बजे प्रस्थान कर मंगलवार को 00.50 बजे इंदौर पहुंचेगी .
- गाड़ी सं. 14259/14260 गया-लखनऊ-गया एकात्मता एक्सप्रेस में साधारण श्रेणी के एक कोच के स्थान पर शयनयान एवं तृतीय वातानुकूलित श्रेणी का एक-एक कोच अस्थायी रूप से जोड़ा जा रहा है . यह सुविधा लखनऊ से 03.2024 से 31.08.2024 तक तथा गया से 17.03.2024 से 01.09.2024 तक उपलब्ध रहेगी .
- गाड़ी सं. 14261/14262 गया-लखनऊ-गया एकात्मता एक्सप्रेस में साधारण श्रेणी के एक कोच के स्थान पर शयनयान एवं तृतीय वातानुकूलित श्रेणी का एक-एक कोच अस्थायी रूप से जोड़ा जा रहा है . यह सुविधा लखनऊ से 03.2024 से 29.08.2024 तक तथा गया से 13.03.2024 से 30.08.2024 तक उपलब्ध रहेगी .
- गाड़ी सं. 12491/12492 बरौनी-जम्मूतवी-बरौनी मौर्यध्वज एक्सप्रेस में साधारण श्रेणी के एक कोच के स्थान पर प्रथम वातानुकूलित श्रेणी का एक कोच अस्थायी रूप से जोड़ा जा रहा है . यह सुविधा जम्मूतवी से 03.2024 से 21.06.2024 तक तथा बरौनी से 24.03.2024 से 23.06.2024 तक उपलब्ध रहेगी .
- गाड़ी सं. 04066/04065 आनंद विहार-पटना- आनंद विहार सुपरफास्ट एसी फेस्टिवल स्पेशल: गाड़ी सं. 04066 आनंद विहार-पटना सुपरफास्ट एसी फेस्टिवल स्पेशल दिनांक 21, 25 एवं 28 मार्च, 2024 को आनंद विहार से 00 बजे प्रस्थान करेगी तथा विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 16.00 बजे पटना पहुंचेगी . वापसी में, गाड़ी संख्या 04065 पटना-आनंद विहार सुपरफास्ट एसी फेस्टिवल स्पेशल 22, 26 एवं 29 मार्च, 2024 को पटना से 17.45 बजे प्रस्थान कर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 11.20 बजे दिल्ली पहुंचेगी . अप एवं डाउन दिशा में यह ट्रेन दानापुर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, वाराणसी, प्रयागराज जं, गोविंदपुरी स्टेशनों पर रूकेगी .
- 04062/04061 दिल्ली-बरौनी-दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस - 04062 दिल्ली-बरौनी फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस 24 एवं 31 मार्च, 2024 को दिल्ली से 50 बजे खुलकर अगले दिन 06.30 बजे बरौनी पहुंचेगी . वापसी में गाड़ी सं. 04061 बरौनी-दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस 25 मार्च एवं 01 अप्रैल, 2024 को बरौनी से 08.00 बजे खुलकर अगले दिन 07.35 बजे दिल्ली पहुंचेगी. यह फेस्टिवल स्पेशल अप एवं डाउन दिशा में अलीगढ़, टुण्डला, इटावा, कानपुर संेट्रल, लखनऊ, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, सिवान, छपरा एवं हाजीपुर स्टेशनों पर रूकेगी .
- 04060/04059 आनंद विहार-जयनगर-आनंद विहार आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस - 04060 आनंद विहार-जयनगर आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस 22, 26 एवं 29 मार्च, 2024 को आनंद विहार से 30 बजे खुलकर अगले दिन 15.15 बजे जयनगर पहुंचेगी . वापसी में गाड़ी सं. 04059 जयनगर-आनंद विहार आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस 23, 27 एवं 30 मार्च, 2024 को जयनगर से 17.00 बजे खुलकर अगले दिन 19.55 बजे आनंद विहार पहुंचेगी. यह फेस्टिवल स्पेशल अप एवं डाउन दिशा में मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, प्रतापगढ़, वाराणसी, पं.दीनदयाल उपाध्याय जं., बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलिपुत्र, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, दरभंगा एवं मधुबनी स्टेशनों पर रूकेगी .
- 01664/01663 आनंद विहार-सहरसा-आनंद विहार फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस - 01664 आनंद विहार-सहरसा फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस 25 मार्च, 2024 को आनंद विहार से 10 बजे खुलकर अगले दिन 11.20 बजे सहरसा पहुंचेगी . वापसी में गाड़ी सं. 01663 सहरसा-आनंद विहार फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस 27 मार्च, 2024 को सहरसा से 09.30 बजे खुलकर अगले दिन 13.55 बजे आनंद विहार पहुंचेगी. यह फेस्टिवल स्पेशल अप एवं डाउन दिशा में मुरादाबाद, बरेली, हरदोई, लखनऊ, बाराबंकी, गोरखपुर, देवरिया सदर, सिवान, छपरा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, दलसिंहसराय, बरौनी, बेगुसराय, खगड़िया एवं सिमरी बख्तियारपुर स्टेशनों पर रूकेगी .
- 04010/04009 आनंद विहार-जोगबनी-आनंद विहार स्पेशल एक्सप्रेस - 04010 आनंद विहार-जोगबनी स्पेशल एक्सप्रेस 26 मार्च, 2024 को आनंद विहार से 45 बजे खुलकर 28 मार्च को 05.20 बजे जोगबनी पहुंचेगी . वापसी में गाड़ी सं. 04009 जोगबनी-आनंद विहार स्पेशल एक्सप्रेस 28 मार्च, 2024 को जोगबनी से 09.00 बजे खुलकर अगले दिन 16.05 बजे आनंद विहार पहुंचेगी. यह फेस्टिवल स्पेशल अप एवं डाउन दिशा में गाजियाबाद, मुरादाबाद, चंदौसी, बरेली कैंट, सीतापुर, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, देवरिया सदर, सिवान, छपरा, सोनपुर, हाजीपुर, शाहपुर पटोरी, बरौनी, बेगुसराय, खगड़िया, नौगछिया, कटिहार, पूर्णिया, अररिया कोर्ट, अररिया स्टेशनों पर रूकेगी .
- 04068/04067 दिल्ली-दरभंगा-दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस - 04068 दिल्ली-दरभंगा फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस 22, 26 एवं 29 मार्च, 2024 को दिल्ली से 30 बजे खुलकर अगले दिन 16.30 बजे दरभंगा पहुंचेगी . वापसी में गाड़ी सं. 04067 दरभंगा-दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस 23, 27 एवं 30 मार्च, 2024 को दरभंगा से 18.00 बजे खुलकर अगले दिन 16.40 बजे दिल्ली पहुंचेगी. यह फेस्टिवल स्पेशल अप एवं डाउन दिशा में मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, गोरखपुर, नरकटियागंज, रक्सौल, बैरगनिया, सीतामढ़ी एवं जनकपुर रोड स्टेशनों पर रूकेगी .
- 04004/04003 नई दिल्ली-सीतामढ़ी-नई दिल्ली आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस - 04004 नई दिल्ली-सीतामढ़ी आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस 22, 26 एवं 29 मार्च, 2024 को नई दिल्ली से 10 बजे खुलकर उसी दिन 22.00 बजे सीतामढ़ी पहुंचेगी . वापसी में गाड़ी सं. 04003 सीतामढ़ी-नई दिल्ली आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस 22, 26 एवं 29 मार्च, 2024 को सीतामढ़ी से 23.30 बजे खुलकर तीसरे दिन 01.30 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. यह फेस्टिवल स्पेशल अप एवं डाउन दिशा में मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, सीतापुर, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, नरकटियागंज, रक्सौल एवं बैरगनिया स्टेशनों पर रूकेगी .
- गाड़ी सं. 12365/12366 पटना-रांची-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस का पहाड़पुर स्टेशन पर ठहराव - दिनांक 03.2024 से गाड़ी सं. 12365 पटना-रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस 08.43 बजे पहाड़पुर स्टेशन पहुंचेगी तथा 08.45 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी . इसी तरह गाड़ी सं. 12366 रांची-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस 19.30 बजे पहाड़पुर स्टेशन पहुंचेगी और 19.32 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी .
- गाड़ी सं. 13257/13258 दानापुर-आनंद विहार-दानापुर जनसाधारण एक्सप्रेस का अमेठी एवं गौरीगंज स्टेशन पर ठहराव - दिनांक 13.03.2024 से दानापुर से खुलने वाली गाड़ी सं. 13257 दानापुर-आनंद विहार जनसाधारण एक्सप्रेस अमेठी स्टेशन पर 22.41/22.42 बजे तथा गौरीगंज स्टेशन पर 22.55/22.57 बजे रूकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी . इसी तरह आनंद विहार से दिनांक 13.03.2024 को खुलने वाली 13258 आनंद विहार-दानापुर जनसाधारण एक्सप्रेस गौरीगंज स्टेशन पर 23.55/23.57 बजे तथा अमेठी स्टेशन पर 00.08/00.10 बजे रूकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी .
- गाड़ी सं. 19313/19314 इंदौर-पटना-इंदौर एक्सप्रेस का निहालगढ़ स्टेशन पर ठहराव - दिनांक 03.2024 से इंदौर से खुलने वाली गाड़ी सं. 19313 इंदौर-पटना एक्सप्रेस निहालगढ़ स्टेशन पर 07.10/07.12 बजे रूकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी . इसी तरह दिनांक 13.03.2024 से पटना से खुलने वाली 19314 पटना-इंदौर एक्सप्रेस निहालगढ़ स्टेशन पर 19.10/19.12 बजे रूकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी .