धनबाद(DHANBAD) | 18 एवं 19 दिसंबर को मंडल रेल कार्यालय, धनबाद में रेल प्रशासन एवं यूनियन के पदाधिकारियों के साथ हुई बैठक में कर्मचारियों से जुड़ी कई समस्याओं पर चर्चा की गई. सहायक महामंत्री ओम प्रकाश ने धनबाद मंडल के सभी विभागों में कर्मचारियों के रुके हुए MACP, सेवानिवृत्ति रेल कर्मचारियों की मेडिकल सुविधा, फैमिली पेंशन, सेवानिवृत्ति के पश्चात पेंशन का शुरू नहीं होना, बंचिंग के लाभ का नहीं मिलना, एक समय पर नियुक्त होने के बावजूद वेतन में अंतर होना, दूसरे जॉन/मंडल से आए इंजीनियरिंग विभाग के कर्मचारियों को बंचिंग का लाभ नहीं मिलना, MACP का बकाया राशि, विलय के बाद बिल यूनिट बदलने से संबंधित समस्याएं, वरीयता सूची में सुधार, अनुकंपा के आधार पर बहाली, एलएससीजी का बकाया भुगतान आदि समस्याओं पर चर्चा की.
चुनाव के लिए भी रहना होगा तैयार
बैठक के बाद यूनियन पदाधिकारीयों के साथ बातचीत करते हुए सहायक महामंत्री ने कहा कि पुरानी पेंशन की बहाली की मांग के संघर्ष को और तेज करना होगा. साथ ही चुनाव के लिए भी तैयार रहना होगा. पिछले दिनों 10 दिसंबर को पटना में ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के हुए तृतीय वार्षिक अधिवेशन में नवनिर्वाचित केंद्रीय पदाधिकारीयो को धनबाद मंडल से आए हुए सभी 14 शाखाओ के यूनियन पदाधिकारीयो ने फूलमाला पहनाकर स्वागत किया एवं फिर से इस सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष के लिए निर्वाचित होने पर डी के पांडे, अपर महामंत्री के पद पर नवनिर्वाचित होने के लिए जियाउद्दीन एवं दोबारा सहायक महामंत्री के पद पर नवनिर्वाचित होने के लिए ओमप्रकाश , धनबाद मंडल से नवनिर्वाचित केंद्रीय संगठन मंत्रीयो नेताजी सुभाष सुमन दत्ता का स्वागत किया था.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो