धनबाद(DHANBAD) | नई पेंशन सिस्टम को हटाकर पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू करने के लिए धनबाद में रेलकर्मी आंदोलन पर उतर गए है. वैसे तो आज समूचे देश में इसका विरोध हो रहा है. सोमवार को धनबाद मंडल के पांच ब्रांच के लोग मंडल रेल कार्यालय परिसर में भूख हड़ताल किये. इस आंदोलन में सैकड़ो की संख्या में रेल कर्मचारी शामिल थे. पुरानी पेंशन सिस्टम को लागू करने की मांग को लेकर 32 श्रमिक संगठनों ने संयुक्त फोरम का गठन किया है. इस फोरम में सभी केंद्रीय, राज्य सरकार, शिक्षक संघ, अराजपत्रित, रक्षा मंत्रालय के अधीन सिविल कर्मचारी के श्रमिक संगठन पूरे भारतवर्ष में एक साथ अपने-अपने जगह पर भूख हड़ताल पर रहे. रेल कर्मचारी और उनके संगठन के नेताओं का कहना है कि आंदोलन का ही असर है कि देशभर में जहां-जहां गैर भाजपा शासित राज्य सरकारें हैं, वहां की सरकारों ने कर्मचारियों के हित में फैसला लेते हुए पुरानी पेंशन सिस्टम को लागू करने का निर्णय ले लिया है.
महाराष्ट्र में भी हो गई है घोषणा
महाराष्ट्र में जहां वर्तमान में भाजपा गठबंधन की सरकार है, वहां भी पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाली की घोषणा सरकार ने कर दी है. ऐलान किया गया कि केंद्र की भाजपा सरकार की यह दोहरी नीति अब कोई भी कर्मचारी बर्दाश्त नहीं करेगा. केंद्र सरकार को भी चाहिए कि जल्द से जल्द पुरानी व्यवस्था को लागू करे. केंद्र सरकार ने नई पेंशन व्यवस्था को कर्मचारी के हित में बेहतर बनाने के लिए एक समिति बनाई है. लेकिन रेल कर्मचारी और उनके संगठन ने कह दिया है कि पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाली के अलावा कुछ भी अलग उन्हें स्वीकार नहीं होगा.
पुरानी पेंशन से कुछ भी कम मान्य नहीं
आज के भूख हड़ताल में नई पेंशन व्यवस्था को हटाने एवं पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाली करने को लेकर युवा रेल कर्मचारियों ने भी हिस्सा लिया. इस आयोजन को सफल बनाने में केंद्रीय संगठन मंत्री नेताजी सुभाष, सोमिन दत्ता, धनबाद मंडल के मीडिया प्रभारी सह धनबाद शाखा दो के अध्यक्ष एन के खवास, वसंत कुमार दुबे,इंदर मोहन सिंह, बीके साहू,एनके खवास,प्रशांत बनर्जी,उपेंद्र मंडल,अमित शेखर सिंह,अवनीश,चंद्रशेखर प्रसाद,जितेंद्र कुमार साहू,धीरेंद्र यादव, आरके सिंह,सुदर्शन महतो,परमेश्वर कुमार,विश्वजीत,पिंटू नंदन,भानु प्रकाश गुप्ता,आरएन विश्वकर्मा,अशोक कुमार प्रसाद,शिवजी प्रसाद,रंजीत कुमार यादव,वीरेंद्र राम,अशोक सिंह,एसके विश्वकर्मा,आशीष कुमार सिंह,रमाकांत पाठक,राकेश कुमार, जितेंद्र कुमार,सुभाष कुमार,मोहम्मद शाहिद अंसारी,आदि लोग भूख हड़ताल में शामिल रहे.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो