धनबाद(DHANBAD) : रेल कर्मचारियों की डिमांड थी कि उन्हें 46, 159 रुपए बोनस दिया जाए. लेकिन फाइनल हुआ 17, 951 रुपये. रेलकर्मियों को पिछले 9 वर्षों से एक ही पैटर्न पर बोनस मिल रहा है. पिछले नौ साल की तरह इस साल भी हर एक कर्मचारी को 17,951 रुपए बतौर बोनस भुगतान किया जाएगा. इसके पहले कई रेल यूनियनों ने छठे वेतन आयोग के बजाय सातवें वेतन आयोग के आधार पर प्रोडक्टिविटी से जुड़े बोनस की मांग करते हुए सोशल मीडिया पर अभियान चलाया था. ई यूनियनों ने रेल मंत्री को पत्र भी लिखा था. इस बार भी रेल कर्मियों को ₹7000 के सीलिंग के आधार पर बोनस की राशि तय की गई है. प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई कैबिनेट की बैठक में रेलकर्मियों को 78 दिन का बोनस देने की घोषणा की गई है.
लगभग 12 लाख कर्मचारियों के बीच होगा भुगतान
यह राशि रेलवे के लगभग 12 लाख कर्मचारियों के बीच भुगतान किया जाएगा. एक अनुमान के अनुसार इस पर कुल 2029 करोड रुपए खर्च होंगे. कैबिनेट से मंजूरी के बाद अब यह आदेश सभी रेल डिवीजन में शुक्रवार यानी आज पहुंचने की उम्मीद है. बरसों से बोनस में बढ़ोतरी नहीं होने से रेलकर्मी खुश नहीं है. हालांकि, कई रेलकर्मियों ने बताया कि उन्हें पहले से ही भरोसा था कि इस बार भी ₹7000 की सीलिंग से छेड़छाड़ नहीं होने वाला है. यह राशि विभिन्न वर्ग के कर्मचारियों के बीच बटेगी.
धनबाद मंडल में है 24,500 रेल कर्मी
धनबाद रेल मंडल की बात की जाये तो लगभग 24,500 रेल कर्मियों को बोनस का भुगतान किया जाएगा. सूत्रों के अनुसार शनिवार की शाम से बोनस की राशि कर्मचारियों के बैंक खाते में पहुंचने लगेगी. देश की एक और बड़ी नियोक्ता कंपनी कोल इंडिया में बोनस भुगतान की घोषणा हो गई है. कोयला कर्मियों को 93,750 रुपए बोनस देने की बात तय हुई है. यह राशि 9 अक्टूबर के पहले कोयला कर्मियों के खाते में आ जाएगी. अब रेलवे ने भी बोनस की घोषणा कर दी है. भुगतान की प्रक्रिया रेलवे में भी जारी हो जाएगी. बोनस की राशि पहुंचने के साथ ही बाजार भी गुलजार हो जाएंगे.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो