धनबाद(DHANBAD): ईसीआरकेयू के अपर महामंत्री मो ज़्याऊद्दीन, सहायक महामंत्री ओमप्रकाश तथा ईसीआरकेयू बरकाकाना के सचिव महेंद्र प्रसाद महतो सी आई सी सेक्शन में पदस्थापित रेलकर्मियों से मिलने और उनकी समस्याओं से रूबरू होने एक स्टेशन से दूसरे स्टेशन पदयात्रा कर रहे है. उक्त जानकारी देते हुए बरकाकाना शाखा के कार्यकारी अध्यक्ष रणधीर प्रसाद ने बताया कि गुरूवार को सी आई सी सेक्शन में केन्द्रीय नेतृत्व द्वारा कुमण्डी, बेंदी, लातेहार, देमू, रिचुघुटा, चेतर तथा टोरी स्टेशन का दौरा किया गया. उनके साथ साथ ईसीआरकेयू की लातेहार युवा समिति के सक्रिय सदस्यों ने भी कंधे से कंधा मिलाकर रेलकर्मियों की "ऑन द स्पाट"वस्तुस्थिति जानने समझने के लिए कड़ी धूप की परवाह किये बिना संगठन के कार्यों में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया. इस दौरे के दौरान ईसीआरकेयू की तरफ से सभी रेलकर्मियों को ओ आर एस पैकेट वितरित किये गए. लातेहार में पेयजल आपूर्ति के लिए बने पम्प हाउस का भी निरीक्षण कर स्थिति का आकलन किया गया.
पिछले दिनों पम्प हाउस का पम्प और बैटरी की चोरी हो गई थी और आंधी पानी में इसपर लगा शेड भी उड़ गया था, जिससे कॉलोनियों एवं स्टेशन में पानी की आपूर्ति बाधित हो गई थी. मो ज़्याऊद्दीन के समक्ष रेलकर्मियों ने अपनी समस्याओं को रखा. उन्होंने कहा कि यह चिंता की बात है कि इस गर्मी में रेलप्रशासन ने कर्मचारियों को अपने हाल पर छोड़ दिया है. किसी भी रेलवे स्टेशन या कालोनी में पेयजल उपलब्ध नहीं है. इतने अधिक तापमान में सेक्शन में काम कर रहे कर्मचारियों के विश्राम के लिए न तो कोई भी छायादार शेड बनाया गया है और न ही कहीं पानी की व्यवस्था उपलब्ध कराई गई है. रेलप्रशासन पूरी तरह से संवेदनहीन हो गया है. यूनियन के मीडिया प्रभारी एन के खवास में बताया कि इस अवसर पर मो सनाउल्लाह, अभयराज, संतोष कुमार, अरविंद कुमार, राकेश रजक, रंजीत मंडल, समरेश कुमार, आशुतोष, दिनेश यादव, संजीव, सुचित कुमार, दीपक, के सी बागड़ी, रंजीत कुमार,बजरंगी सहित कई रेलकर्मी मौजूद थे.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो