☰
✕
  • Jharkhand
  • Bihar
  • Politics
  • Business
  • Sports
  • National
  • Crime Post
  • Life Style
  • TNP Special Stories
  • Health Post
  • Foodly Post
  • Big Stories
  • Know your Neta ji
  • Entertainment
  • Art & Culture
  • Know Your MLA
  • Lok Sabha Chunav 2024
  • Local News
  • Tour & Travel
  • TNP Photo
  • Techno Post
  • Special Stories
  • LS Election 2024
  • covid -19
  • TNP Explainer
  • Blogs
  • Trending
  • Education & Job
  • News Update
  • Special Story
  • Religion
  • YouTube
  1. Home
  2. /
  3. News Update

गढ़वा में रेलवे टिकट घोटाला, बैंक की जगह अपना जेब भरते थे कर्मी, स्टेशन में जमा करते थे फर्जी रसीद, 2.16 करोड़ का कर दिया गबन   

गढ़वा में रेलवे टिकट घोटाला, बैंक की जगह अपना जेब भरते थे कर्मी, स्टेशन में जमा करते थे फर्जी रसीद, 2.16 करोड़ का कर दिया गबन   

गढ़वा(GARHWA): गढ़वा जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां रेलवे के टिकट से जुड़ा घोटाला होने का मामला सामने आया है. घोटाले का खुलासा रेलवे के बैंक खाते के स्टेटमेंट की जांच करने के बाद सामने आया है. मामला नगर ऊंटारी रेलवे स्टेशन का है. यह घोटाला साल 2023 में हुआ है. बताया जा रहा है कि नगर ऊंटारी रेलवे स्टेशन टिकट बिक्री के 2 करोड़ 16 लाख 12 हजार 267 रुपये का घोटाला किया गया है.

घोटाले का आरोप एसबीआई (SBI) द्वारा स्टेशन से बैंक तक पैसा लाकर जमा करने के लिये अधिकृत एजेंसी राईटर सेफ गार्ड लिमिटेड (डब्ल्यूएसजी) के बाईकरों (कर्मियों) पर लगाया गया है. डब्ल्यूएसजी कंपनी के दो कर्मी अजय कुमार गुप्ता और प्रेमचंद्र प्रजापति पर घोटाले का आरोप है. वहीं, रेलवे के वरीय अधिकारियों के निर्देश पर नगर ऊंटारी रेलवे स्टेशन के स्टेशन प्रबंधक संतोष कुमार ने नगर ऊंटारी थाना में बाईकर अजय कुमार और प्रेमचंद कुमार के खिलाफ राशि गबन करने का मामला दर्ज कराया है. दोनों कर्मी भवनाथपुर थाना क्षेत्र के कोनमंडरा गांव के रहने वाले हैं. फिलहाल दोनों ही कर्मी फरार चल रहे हैं.  

बता दें कि, रेलवे स्टेशन से टिकट बिक्री की आय की रकम को स्टेशन से लेकर बैंक में जमा करने के लिये रेलवे और एसबीआई के बीच 31 अक्टूबर, 2020 को एग्रीमेंट किया गया था. उसके बाद से एग्रीमेंट के तहत बैंक द्वारा अधिकृत एजेंसी डब्ल्यूएसजी के बाईकर द्वारा ही स्टेशन से टिकट बिक्री के पैसे को ले जाकर बैंक में रेलवे के बैंक अकाउंट (32595570076) में जमा करना था. उसके बाद बैंक से प्राप्त रसीद को स्टेशन में जमा करना होता था.

ऐसे में साल 2023 में नगर ऊंटारी रेलवे स्टेशन के टिकट बिक्री की राशि लगभग 2 करोड़ 16 लाख 12 हजार 267 रुपये एजेंसी के दोनों बाईकर अजय कुमार और प्रेमचंद्र द्वारा बैंक में जमा नहीं करवाया गया. दोनों कर्मी बैंक में पैसे जमा करने की फर्जी रसीद बना कर स्टेशन प्रबंधक के पास जमा करते थे. इस क्रम को दोनों कर्मियों ने एक साल तक जारी रखा और किसी को भनक तक नहीं हुई. बैंक में पैसे जमा करने के नाम पर दोनों बाईकर हर 10 से 15 दिन में पैसों का गबन करते रहे.

इसका खुलासा तब हुआ जब धनबाद रेल मंडल के विभिन्न रेलवे स्टेशनों में लगातार राजस्व की कमी होने पर रेल विभाग हरकत में आ गया. रेलवे के उच्च अधिकारियों ने इसकी जांच पड़ताल शुरू कर दी. अधिकारियों ने सभी स्टेशन को अपने स्टेशन से बाईकर द्वारा भेजे गये रकम और एसबीआई में रेलवे के खाते में जमा किये जाने वाले  रकम की जांच करने का आदेश दे दिया. जांच के क्रम में नगर ऊंटारी रेलवे स्टेशन प्रबंधक द्वारा जब बैंक से स्टेटमेंट और बाईकर द्वारा जमा की गई प्राप्ति रसीद की जांच की गई तो घोटाले की बात सामने आई. जांच पड़ताल करने पर पता चला कि 1 जनवरी 2023 से 31 दिसंबर 2023 तक लगभग 2 करोड़ 16 लाख 12 हजार 267 रुपये आरोपी बाईकरों ने बैंक में जमा ही नहीं किए.

मामले के प्रकाश में आने के बाद स्टेशन प्रबंधक ने इसकी सूचना तत्काल रेलवे के वरीय अधिकारियों को दी. जिसके बाद नगर ऊंटारी थाने में इस मामले को लेकर शिकायत दर्ज करवाई गई. वहीं, इस संबंध मे जिले के एसपी ने बताया कि स्टेशन प्रबंधक के आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया गया है.  उन्होंने बताया कि मामले में स्टेशन में कार्यरत रेल कर्मियों से पूछताछ की गई है. जल्द ही नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

रिपोर्ट: धर्मेन्द्र कुमार

Published at:22 Jan 2025 03:38 PM (IST)
Tags:झारखंड झारखंड न्यूज झारखंड अपडेट क्राइम न्यूज झारखंड क्राइम न्यूज गढ़वा रेलवे टिकट घोटाला नगर ऊंटारी रेलवे स्टेशन घोटाला एसबीआई बैंक डब्ल्यूएसजी कंपनी धनबाद रेल मंडल गढ़वा न्यूजJharkhand Jharkhand News Jharkhand Update Crime News Jharkhand Crime News Garhwa Railway Ticket Scam Nagar Untari Railway Station Scam SBI Bank WSG Company Dhanbad Railway Division Garhwa News
  • YouTube

© Copyrights 2023 CH9 Internet Media Pvt. Ltd. All rights reserved.