धनबाद(DHANBAD): भारतीय रेल जनरल बोगी और रिजर्वेशन बोगी को लेकर उलझा हुआ दिख रहा है. उलझा हुआ इसलिए दिख रहा है कि कभी जनरल बोगी हटाकर ट्रेनों में रिजर्व वाली बोगी लगाई जा रही है तो कभी रिजर्व वाली बोगी हटाकर जनरल बोगी लगाई जा रही है. रेलवे निर्णय नहीं कर पा रहा है कि आखिर किया क्या जाए. सूत्र बताते हैं कि रेलवे अभी ट्रायल एंड एरर के हिसाब से काम कर रहा है. इधर सूचना मिली है कि सामान्य श्रेणी की बोगियों में हो रही भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे ने रिजर्वेशन बोगी हटाकर जनरल बोगी की संख्या बढ़ाने का कुछ ट्रेनों में निर्णय लिया है. सूत्र बताते हैं कि धनबाद होकर चलने वाली 6 जोड़ी ट्रेनों में स्लीपर बोगी कम कर जनरल बोगियाँ अब जोड़ी जाएंगी. इन ट्रेनों में स्थाई तौर पर बोगियों में बदलाव की घोषणा की गई है. यह भी बताया जाता है कि जिन ट्रेनों में जनरल बोगी बढ़ाने का निर्णय लिया गया है, उनमें सालों भर वेटिंग की स्थिति रहती है.
अब इन ट्रेनों में जुड़ेंगी एक-एक जनरल बोगी
जैसे 12319 कोलकाता- ग्वालियर एक्सप्रेस में 22 जनवरी से कोलकाता से ,12320 ग्वालियर -कोलकाता एक्सप्रेस में 23 जनवरी से ग्वालियर से ,12357 कोलकाता -अमृतसर दुर्गियाना एक्सप्रेस में 18 जनवरी से कोलकाता से, 12358 अमृतसर -कोलकाता एक्सप्रेस में 20 जनवरी से, 13151 कोलकाता -जम्मू तवी एक्सप्रेस में 16 जनवरी से, 13152 जम्मू तवी -कोलकाता एक्सप्रेस में 18 जनवरी से जम्मू तवी से, 12329 सियालदह -आनंद विहार बंगाल संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में सियालदह से 21 जनवरी से, 12330 आनंद विहार- सियालदह संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में आनंद विहार से 22 जनवरी से तथा 12379 सियालदह -अमृतसर जलियांवाला बाग एक्सप्रेस में सियालदह से 17 जनवरी से और 12380 अमृतसर सियालदह- जलियांवाला बाग एक्सप्रेस में 19 जनवरी से एक-एक स्लीपर बोगी की जगह एक-एक जनरल बोगी जोड़ी जाएगी.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो