धनबाद (DHANBAD) : धनबाद से खुलने और यहां से गुजरने वाली ट्रेनों में यात्रियों को हो रही असुविधा पर शिकायतों का सिलसिला तेज हो गया है. डीआरएम को सोशल मीडिया के जरिए यात्रियों ने केवल 6 दिनों में 35 शिकायतें भेजी हैं. इन शिकायतों में सबसे अधिक शिकायतें बोगियों में गंदगी और गंदे बेड रोल को लेकर की गई है. यात्रियों ने गंदे शौचालय, गंदा पानी ,गंदा चादर, तकिया साफ नहीं होने की शिकायत की है. उनकी शिकायत है कि इस्तेमाल की गई चादर को बिना धोए यात्रियों को दे दिया जा रहा है. शिकायत करने वालों में गंगा दामोदर एक्सप्रेस के यात्री भी शामिल है. वहीं, धनबाद रेल मंडल के अधिकारियों ने बताया कि सोशल मीडिया के जरिए जो यात्री शिकायत करते हैं, उनमें दूसरे मंडलों से आ रही ट्रेनें भी शामिल हैं. लेकिन उनकी शिकायतों का शत प्रतिशत निपटारा कर दिया जाता है.
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह, धनबाद