रांची(RANCHI)- बिजली चोरी के कारण भी झारखंड बिजली वितरण निगम को राजस्व का नुकसान होता रहा है. इसके खिलाफ बिजली वितरण निगम के द्वारा कई बार छापेमारी की जाती रही है. गुरुवार को बिजली वितरण निगम की विजिलेंस टीम के द्वारा छापेमारी की गई. पूरे प्रदेश में या अभियान चला. बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ राजनीति भी दर्ज की गई है और जुर्माना भी वसूला गया है.
बिजली चोरी के खिलाफ छापामारी अभियान के बारे में विस्तार से जानिए
बिजली चोरी को लेकर व्यापक स्तर पर छापामारी अभियान चलाया गया. गुरुवार को इस अभियान के तहत 3115 स्थान पर छापेमारी हुई 460 लोगों पर एफआईआर किया गया. रांची में 459 और जमशेदपुर में 668 प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की गई. विभागीय सूत्रों के अनुसार जमाने के रूप में 74 लाख 65 हजार रुपए वसूले गए.