रांची(RANCHI): पिछले दिनों धनबाद जेल में नीरज सिंह हत्याकांड का एक आरोपी अमन सिंह मारा गया था.जेल के अंदर इस हत्या से पूरे प्रदेश में सनसनी फैल गई और जेलों की सुरक्षा पर सवाल खड़े होने लगे. राज्य सरकार ने कई जेल के अधीक्षक और जेलर को बदला भी है. बताया जा रहा है की जेल के अंदर कुख्यात अपराधी अप्रिय घटना को अंजाम देने की फिराक में रहते हैं.
सोमवार को हुई पूरे प्रदेश की जेलों में छापेमारी
सोमवार को राज्य सरकार के गृह एवं कारा विभाग के निर्देश पर जेल में छापेमारी की गई. रांची के होटवार स्थित केंद्रीय कारा में भी उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा के नेतृत्व में छापेमारी की गई बड़ी.संख्या में विभिन्न स्तर के अधिकारी और पुलिस अधिकारी इस छापेमारी में शामिल हुए. जानकारी के अनुसार जेल के अंदर विभिन्न वार्डों की छानबीन की गई. हॉस्पिटल की व्यवस्था को देखा गया.लगभग 200 कैदियों से पूछताछ की गई. जेल में परोसे जाने वाले भोजन के बारे में पूछताछ की गई. जमशेदपुर, धनबाद, साहिबगंज समेत कई अन्य जेल में प्रशासन के द्वारा छापेमारी में कोई बहुत बड़ा आपत्तिजनक सामान नहीं मिला है. जेल के अंदर की व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं.