धनबाद(DHANBAD): धनबाद जेल में सोमवार को फिर छापेमारी की गई. छापेमारी अभी चल ही रही है. जिले के बड़े अधिकारी धनबाद जेल के चप्पे चप्पे की जांच कर रहे है. घंटो से अधिकारी जेल के भीतर है. 3 दिसंबर को गैंगस्टर अमन सिंह की धनबाद जेल में गोली मारकर हत्या करने के बाद से ही धनबाद जेल अधिकारियों के निशाने पर है. धनबाद जिला प्रशासन की कड़ी नजर है.
जेल मैनुअल पालन कराने का हर संभव प्रयास
जेल मैनुअल पालन कराने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है. अमन सिंह की हत्या के बाद हुई छापेमारी में धनबाद जेल से दो हथियार और मोबाइल बरामद किए गए थे. कहा जाता है कि यह हथियार राशन के झोले में जेल के भीतर पहुंचाया गया था. अमन सिंह को गोली मारने का आरोप सुंदर महतो उर्फ रितेश यादव पर लगा है. रितेश यादव उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ का रहने वाला है. धनबाद पुलिस दो बार उसे डिमांड पर लेकर पूछताछ कर चुकी है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो