गुमला(GUMLA): जिले में गाँजा तस्कर सक्रिय है. यहां आराम से गाँजा की बिक्री की जा रही है. युवाओं को नसे में धकेलने में तस्कर लगे हुए है. मंगलवार को भी गाँजा तस्कर रायडीह पहुंचे थे. इसकी सूचना पुलिस को मिली. पुलिस ने त्वरित कर्रवाई करते हुए रायडीह थाना गेट के सामने चेकनाका लगाकर वाहनों की जाँच शुरू की. इस दौरान पुलिस को एक इंडिगो कार पर संदेह हुआ. जैसे पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया,कार वापस मुड़ा कर भागने लगा. इस दौरान पुलिस ने कार को खदेड़ कर पकड़ लिया.
कार जांच करने के दौरान उसमें 10 किलो गाँजा पुलिस ने बरामद किया. वहीं तस्कर नौशाद खान उम्र 46 वर्ष पिता स्व मुख्तार खान ग्राम तोरपा थाना तोरपा जिला खूँटी,रतिश कुमार उम्र 46 वर्ष ग्राम बड़का टोली थाना तोरपा जिला खूँटी और जय कुमार सिंह उम्र 45 वर्ष पिता बच्चु नारायण सिंह ग्राम गहर पथरा थाना पाटन जिला पलामू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में चैनपुर सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर बैजू उराँव ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक सफेद रंग का इंडिगो कार में जशपुर(छत्तीसगढ़) की तरफ से तस्करों द्वारा गांजा को छुपा कर गुमला की तरफ से तरफ से लाया जा रहा है. वरीय पुलिस पदाधिकारी को सूचना दी गई. उनके आदेश पर एक छापामारी दल का गठन किया गया. जिसमें बीडीओ अमित कुमार मिश्रा, चैनपुर इंस्पेक्टर बैजू उराँव,थाना प्रभारी अमित कुमार,सहायक अवर निरीक्षक रंजय कुमार सिंह ,मो जसमुद्दीन अंसारी और सशस्त्र बल को शामिल किया गया. फिर छापामारी दल के द्वारा रायडीह थाना गेट के सामने चेकनाका लगाकर वाहनों का जाँच करना प्रारम्भ किया गया.
रिपोर्ट: संजय कुमार सिंह, गुमला