टीएनपी डेस्क(Tnp desk):- राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा झारखंड से गुजर रही है. इसी कड़ी में देश की कोयला राजधानी धनबाद पहुंची. लोगों ने उनके आने का बेसब्री से इंतजार था और उनके सुनने की भी बेकरारी लोगों में थी.
नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान
राहुल ने इस दौरान बोला कि आरएसएस और भाजपा पूरे देश में हिंसा फैला रही है. लेकिन, कांग्रेस ने इस नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलकर रखा है.
राहुल ने बोला कि भारत जोड़ों यात्रा में न्याय शब्द जोड़ा गया है. इसके पांच कारण है क्योंकि भाजपा सरकार में देश को आर्थिक नुकसान हुआ है. केन्द्र की बीजेपी सरकार ने दो तीन पूंजीपतियों को देश की सारी पूंजी सौंप दी है. जीएसटी और नोटबंदी के कारण देश में बेरोजगारी बढ़ी , जिसके चलते पीएम मोदी ने देश के युवाओं का भविष्य खराब कर दिया है. पब्लिक सेक्टर को निजी हाथों में सौंप कर दलित व आदिवासियों के अधिकार छीना जा रहा है. उन्होंने ये कहा कि, अब तो बोकारो के स्टील फैक्ट्री को भी निजी हाथों में सौंपने की तैयारी है.
कांग्रेस की गारंटी
धनबाद के बैंक मोड़ में महज 10 मिनट ही राहुल ने भाषण दिया और भरोसा भी दिलाया कि आदिवासियों के जल, जंगल और जमीन की रक्षा सिर्फ कांग्रेस ही कर सकती है. इसी का नतीजा रहा कि अपने शासन काल में कांग्रेस ने पेसा और जमीन अधिग्रहण जैसे कानून बनाये. राहुल ने यह वादा भी किया कि अगर कांग्रेस की सरकार आती है, तो शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार की 24 घंटे गारंटी रहेगी.
धनबाद के केंदुआडीह भी गये राहुल गांधी
इस न्याय यात्रा के दौरान राहुल गांधी धनबाद के केंदुआडीह थाना क्षेत्र के गोधर काली बस्ती भी गये. यहां उन्होंने गरीब परिवारों से मुलाकात करके उनका हाल-चाल जाना और तकरीबन 30 मिनट रुके . राहुल ने उनसे जानना चाहा कि आखिर कोयला खदानों में क्या हो रहा है और क्या नहीं होनी चाहिए. इसकी जानकारी खुद उन्होंने वहां बैठे आम लोगों से पूछी . आदिवासी, दलितों की स्थिति भी इलाके क्या है, और उन्हें कितना रोजगार मिला इसके बारे में भी बस्तीवालों से पूछा. उनके साथ झारखंड कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश ठाकुर भी मौजूद रहें.