लोहरदगा (LOHARDAGA) : लोहरदगा में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भाजपा और आरएसएस पर कड़ा हमला बोला. कहा कि देश के प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह चाहते हैं कि देश अंबानी और अडानी चलाए. उन्होंने कहा कि आज देश में लड़ाई दो विचारधाराओं के बीच है-एक तरफ कांग्रेस, झामुमो और इंडी गठबंधन, जो संविधान की रक्षा के लिए खड़े हैं, तो दूसरी तरफ भाजपा-आरएसएस, जो संविधान को नष्ट करने और पूंजीपतियों के हितों की सेवा करने में लगे हैं. कहा कि बीजेपी बिरसा मुंडा की सोच को दबाना चाहती है, बाबा साहब अंबेडकर और महात्मा गांधी के विचारों को खत्म करना चाहती है. राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी पर संविधान को खत्म करना का भी आरोप लगाया.
उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा आदिवासियों को वनवासी कहकर उनके जल, जंगल और जमीन पर कब्जा करना चाहती है. अंग्रेजों ने भी आपको वनवासी कहा था और अब भाजपा भी वही कर रही है. राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा आपको शिक्षा, रोजगार और अधिकारों से वंचित करना चाहती हैं.
जाति जनगणना और आरक्षण सीमा बढ़ाने का वादा
इस दौरान राहुल गांधी ने सरकारी और निजी संस्थानों में आदिवासी, दलित और पिछड़े वर्गों की कम भागीदारी का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि आबादी का 10% होने के बावजूद सरकारी फैसलों और संसाधनों में इन वर्गों का नाममात्र का योगदान है. उन्होंने मांग की है कि देश में जाति जनगणना होनी चाहिए, ताकि हर वर्ग की सही स्थिति सामने आए. इसके साथ ही उन्होंने आरक्षण सीमा को 50% से बढ़ाकर इन वर्गों को अधिक प्रतिनिधित्व देने का वादा किया.
अग्निवीर योजना को खत्म करने का वादा
राहुल गांधी ने भाजपा की अधिवीर योजना को युवाओं के साथ अन्याय बताया और कहा कि कांग्रेस की सरकार बनते ही इस योजना को खत्म कर दिया जाएगा.
राहुल गांधी ने झारखंड के विकास के लिए कई बड़े वादे किए
- आरक्षण में बढ़ोतरी: एसटी का आरक्षण 26% से बढ़ाकर 28%, एआरसी का 10% से बढ़ाकर 12% और ओबीसी का 14% से बढ़ाकर 27% किया जाएगा.
- किसानों को राहत के लिए 3200 रुपये प्रति क्विंटल एमएसपी.
- महिलाओं को आर्थिक सहायता: हर महिला के बैंक खाते में हर महीने 1500 रुपये.
- सस्ती रसोई गैस: गैस सिलेंडर की कीमत 450 रुपये है.
- स्वास्थ्य सेवा: हर परिवार को 15 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा कवर.
- युवाओं को रोजगार: हर जिले में 500 एकड़ का औद्योगिक पार्क और दस लाख युवाओं को रोजगार.