पाकुड़(PAKUR): राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा की शुरुआत पाकुड़ के रास्ते झारखंड में शुरू होगी. न्याय यात्रा की सभी तैयारियां राजनीतिक और प्रशासनिक ओर से पूरी हो चुकी है. राहुल गांधी की न्याय यात्रा से झारखंड में कांग्रेस को संजीवनी मिलेगी. ऐसा अनुमान पार्टी के नेताओं की ओर से लगाया जा रहा है. राहुल के आने से लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव में फायदा मिल सकता है. राहुल गांधी का काफिला पश्चिम बंगाल के पानागढ़ मोरग्राम हाईवे पर रामपुरहाट में लंच के बाद बांसलोई, रतनपुर, बीरभूम, राजग्राम होते हुए करीब 2ः45 बजे झारखंड की सीमा में प्रवेश करेगा. यहा नसीपुर मोड़ के पास फ्लैग हैंडओवर समारोह के बाद राहुल गांधी नसीपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद नगरनबी मोड़, बाहिरग्राम रोह होते हुए पाकुड़ शहर में यात्रा प्रवेश करेगी.
तीन फरवरी को गोड्डा के लिए रवाना होंगे राहुल गांधी
राहुल गांधी हिरणपुर के तोड़ाई के निकट करीब 5ः30 बजे ब्रेक लेंगे. यहां जलपान के बाद लिट्टीपाड़ा की ओर रवाना हो जाएंगे. लिट्टीपाड़ा में वे रात्रि विश्राम करेंगे. इसके बाद राहुल गांधी तीन फरवरी को गोड्डा के लिए रवाना हो जाएंगे.
राहुल गांधी के आगमन को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह
राहुल गांधी के कार्यक्रम में झारखंड कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी, एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष कन्हैया कुमार समेत अन्य स्थानीय नेता मौजूद रहेंगे. कांग्रेस कार्यकर्ता राहुल गांधी के आगमन को लेकर काफी उत्साहित हैं. पूरे इलाके को कांग्रेस के बैनर पोस्टर से पाट दिया गया है. वहीं जिला प्रशासन सहित सीआरपीएफ सुरक्षा इंतजामों को लेकर कार्यक्रम स्थल सहित यात्रा के रूट जवानों की तैनाती की गयी है. इसके साथ ही मंच, कार्यक्रम स्थल, स्वागत स्थल, चेकपोस्ट, बैरिकेटिंग, कार्यक्रम स्थल से लिट्टीपाड़ा जाने के दौरान चौक-चौराहे में सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता की गयी है. वाहनों के आने-जाने के रूट, वाहनों की पार्किंग व्यवस्था को भी दुरुस्त किया गया है. वहीं भारी वाहनों के परिचालन पर रोक लगाई गयी है.
रिपोर्ट: संजीव ठाकुर